Search

तेतरियाखंड कोल माइंस आगजनी व गोलीकांड मामला: NIA की रिपोर्ट, जबरन वसूली के लिए रची गई थी साजिश, अमन साहू का अन्य अपराधिक गिरोह संगठन से भी सांठगांठ

Ranchi: लातेहार जिले स्थित तेतरियाखंड कोल माइंस आगजनी और गोलीकांड मामले में एनआईए की जांच में अहम खुलासे हुए हैं. एनआईए की जांच में खुलासा हुआ हैं कि जबरन वसूली और कोयला खदान ने व्यवधान उत्पन्न करने के किए यह साजिश अपराधी अमन साहू और सुजीत सिन्हा के द्वारा रची गई थी. इस मामले में एनआईए ने गैंगस्टर अमन साहू के भाई आकाश साहू के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. एनआईए ने इस मामले में कांड आरसी-01/2021 दर्ज कर जांच शुरू की है. अब तक 26 आरोपियों के खिलाफ कुल पांच आरोप पत्र दाखिल किए हैं.

जबरन वसूली के लिए रची गई थी साजिश

एनआईए ने बताया कि कोयला खदान पर हमला दिसंबर 2020 में सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह के सदस्यों द्वारा किया गया था. यह साजिश लातेहार में जबरन वसूली और कोयला खदान में व्यवधान पैदा करने के उद्देश्य से रची गई थी. मार्च 2021 में जांच का जिम्मा संभालने वाली एनआईए ने जांच के दौरान पाया कि झारखंड में विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्तता के कारण जेल में बंद आकाश साहू सीधे तौर पर माइंस हमले की साजिश में शामिल था. वह गिरोह के लिए फंड जुटाने, उसे चैनलाइज करने और निवेश करने तथा बुनियादी ढांचे के निर्माण में लगा हुआ था.

आकाश अपराधिक गिरोह का वित्तीय नोड था

एनआईए ने बताया कि आकाश अपराधिक गिरोह का वित्तीय नोड था. वह कई चैनलों के माध्यम से लेवी और जबरन वसूली का पैसा इकट्ठा कर रहा था. वित्तीय परतों का उपयोग करके, वह विभिन्न शेल फर्मों और अन्य वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से उगाही गई धनराशि को लूट रहा था. वह अमन साहू और उसके सहयोगियों से संबंधित विभिन्न संपत्तियों में भी धन का निवेश कर रहा था. अमन साहू गिरोह झारखंड में कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा है, जिसमें बम विस्फोट, गोलीबारी, आगजनी, साथ ही पुलिस अधिकारियों और जेल अधिकारियों पर गोलीबारी शामिल है. एनआईए की जांच के अनुसार, यह सरकारी काम और कानून व्यवस्था को बाधित करने के अलावा व्यापारियों और ठेकेदारों को जबरन वसूली और लेवी वसूलने के लिए आतंकित करने में भी शामिल रहा है. गिरोह ने अपने हिंसक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए राज्य के बाहर नक्सली संगठनों और अन्य अपराधिक गिरोहों के साथ संबंध भी बनाए हैं. इसे भी पढ़ें – CM">https://lagatar.in/cm-yogi-reached-mahakumbh-praised-the-patience-of-saints-in-the-disaster-said-it-is-necessary-to-be-careful-from-opponents-of-sanatan-dharma/">CM

योगी महाकुंभ पहुंचे, आपदा में संतों के धैर्य की सराहना की, कहा, सनातन धर्म विरोधियों से सावधान रहना जरूरी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp