Vinit Abha Upadhyay
Ranchi : बोकारो के तेतुलुलिया मौजा में जंगल-साल की भूमि पर पिछले कई वर्षों से अतिक्रमण हो रहा है. लेकिन इस अतिक्रमण को रोकने की कोशिश किसी ने नहीं की.
वन भूमि की लूट के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता मंटू सोनी ने इसी वर्ष केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय को शिकायत की. केंद्र सरकार ने इसको गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद सरकारी तंत्र जागा.
पर्यावरण वन और जलवायु विभाग ने 30 जनवरी को राज्य सरकार को पत्र लिखकर बोकारो में हो रही भूमि की लूट को रोकने और इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. केंद्र सरकार ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन विभाग के नोडल अधिकारी को भी अपने पत्र की कॉपी भेजी. जिसके बाद वन भूमि की लूट के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई.
वन विभाग की ओर से पिछले वर्ष सेक्टर 12 थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद अधिकारी मौन हो गये थे. लेकिन अब जब मामला तूल पकड़ रहा है तो वन विभाग जिला प्रशासन को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहा है.
फिलहाल इस पूरे मामले की जांच राज्य सरकार की अपराध अनुसंधान इकाई (सीआईडी) ने शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले की शिकायत केंद्रीय जांच एजेंसी ED और सीबीआई से भी की गयी है.
जानकारी के मुताबिक, सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी एक आरटीआई (RTI) में यह बात सामने आयी है कि तेतुलिया में भूमि की लूट की घटना पर ED की भी पैनी नजर है.