Search

थलपति विजय चेन्नई एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार, वीडियो वायरल

Lagatar desk :  तमिल सिनेमा के सुपरस्टार और तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) के प्रमुख थलपति विजय रविवार को एक हादसे का शिकार हो गए. यह घटना चेन्नई एयरपोर्ट पर उस समय हुई, जब वह विदेश दौरे से लौट रहे थे. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई.

 

 

कार में बैठते समय फिसले विजय

मिली जानकारी के अनुसार, थलपति विजय रविवार रात मलेशिया से चेन्नई पहुंचे थे. वह वहां अपनी आगामी फिल्म ‘जननायकन’ के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. एयरपोर्ट पर उनके पहुंचते ही बड़ी संख्या में प्रशंसक और समर्थक उन्हें देखने के लिए जमा हो गए. टर्मिनल से बाहर निकलकर जब विजय अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे, तभी भीड़ के दबाव के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर गिर पड़े.

 

 

सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत संभाली स्थिति

घटना होते ही वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला. उन्होंने विजय को सहारा देकर उठाया और सुरक्षित तरीके से कार में बैठाया. कुछ पलों के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई.

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विजय भीड़ के बीच कार तक पहुंचते हैं और अचानक फिसल जाते हैं. इसके बाद सुरक्षाकर्मी उन्हें चारों ओर से घेर लेते हैं. वीडियो सामने आने के बाद फैंस ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.

 

काफिले की गाड़ी से जुड़ी मामूली घटना की चर्चा

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि विजय के काफिले में शामिल एक वाहन एयरपोर्ट परिसर में मामूली दुर्घटना का शिकार हुआ. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

 

फिल्म और राजनीति दोनों को लेकर चर्चा में विजय

गौरतलब है कि थलपति विजय इन दिनों फिल्मों के साथ-साथ राजनीति को लेकर भी लगातार सुर्खियों में हैं. ‘जननायकन’ को उनकी आखिरी फिल्म बताया जा रहा है, जिसके बाद वह पूरी तरह राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं. ऐसे में एयरपोर्ट पर हुई यह घटना उनके प्रशंसकों के लिए चिंता का विषय बन गई थी.

 

फैंस ने ली राहत की सांस

हालांकि, कुछ ही समय बाद यह स्पष्ट हो गया कि विजय पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है. इसके बाद उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर उनकी सलामती की दुआएं कीं.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp