Lagatardesk : सुपरस्टार थलापति विजय ने अपनी अपकमिंग फिल्म जन नायगन’ की रिलीज डेट अनाउंस की है.हाल ही में मेकर्स ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- ‘जन नायगन’ 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.यानि फिल्म पोंगल के मौके पर रिलीज होगी
Adiyum othaiyum kalanthu vechu vidiya vidiya virundhu vecha.. #JanaNayaganPongal 🔥
09.01.2026 ❤️#JanaNayaganFromJan9#Thalapathy @actorvijay sir #HVinoth @thedeol @prakashraaj @menongautham #Priyamani @itsNarain @hegdepooja @_mamithabaiju @anirudhofficial @Jagadishbliss… pic.twitter.com/hIhBlFWVzg
— KVN Productions (@KvnProductions) March 24, 2025
“>
इससे पहले 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के मौके पर विजय ने अपने फैंस को फिल्म से जुड़ा बड़ा सरप्राइज दिया था. उन्होंने ‘जन नायगन’ का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस पोस्टर में विजय एक गाड़ी के ऊपर खड़े होकर भीड़ के साथ सेल्फी लेते नजर आए थे.
View this post on Instagram
“>
विजय की ये आखिरी फिल्म होगी
बता दे की विजय की ये आखिरी फिल्म होगी, इसके बाद वे अपने पॉलीटिकल करियर पर ध्यान देंगे. दिलचस्प बात है कि विजय की ये फिल्म पॉलीटिक्स पर आधारित है. फिल्म के पहले पोस्टर पर लिखा है, ”द टॉर्च बियरर ऑफ डेमोक्रेसी.
इस फिल्म के बाद विजय फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कर देंगे और राजनीति पर अपना फोकस करेंगे. उनकी पॉलिटिकल पार्टी का नाम है- तमिलगा वैत्री कझगम. विजय ने अपनी पहली राजनीतिक रैली में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की खबरों पर कहा है, मैं अपना हिट करियर और मोटी कमाई वाली सैलरी को छोड़ आपके पास आया हूं, जनता की सेवा करने आया हूं’.
इस फिल्म में नजर आए थे विजय
विजय आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (गोट) में नजर आए थे. इस साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया था. वहीं, इसे एजीएस एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म की कहानी एक रॉ एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है.