Search

थैंक्यू डीसी सरः जो म्यूटेशन 13 साल में नहीं हुआ, वो 10 मिनट में हो गया

Ranchi :  रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के जनता दरबार में एक व्यक्ति का 13 साल का इंतजार खत्म हुआ. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से रिटायर श्रीकांत तिवारी नामकुम अंचल के तुपुदाना मौजा में 07 डिसिमल जमीन के दाखिल-खारिज के लिए वर्ष 2012 से प्रयासरत थे. वे अपनी फरियाद लेकर उपायुक्त के जनता दरबार में आए थे. सारे दस्तावेजों को देखने के बाद उपायुक्त ने फोन पर ही नामकुम अंचल अधिकारी को म्यूटेशन का निर्देश दिया और 10 मिनट में श्रीकांत तिवारी की जमीन का दाखिल-खारिज हो गया.

 

 

 

उपायुक्त का निर्देश


डीसी ने कहा कि आम जनता को बेवजह कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े, उन्हें परेशानी न हो इसके लिए सभी पदाधिकारी/कर्मी पूरी जिम्मेवारी के साथ कार्य करें. दाखिल-खारिज होने के बाद उपायुक्त को धन्यवाद देने पहुंचे श्रीकांत तिवारी भावुक हो गए. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री का आभार प्रकट किया. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp