Latehar: लातेहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम के विधायक बनने के उपरांत बारियातू प्रखंड के लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए रविवार को आभार सभा का आयोजन किया गया है. बारियातू स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस आभार सभा में लातेहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक प्रकाश राम जनता का आभार प्रकट करेंगे. बारियातू भाजपा मंडल महामंत्री सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आभार सभा में बूथ स्तर के कार्यकर्ता, पंचायत एवं प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता एवं नेता समेत भारी संख्या में सभी पंचायतों से आम जनता की उपस्थिति रहेगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बारियातू मंडल अंतर्गत आने वाले जिले के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मंडल के पदाधिकारि, सभी मोर्चा के अध्यक्ष अपने अपने कमिटी सदस्य के साथ पंचायत के संयोजक, सहसंयोजक, सभी बुथों के अध्यक्ष एवं कमिटी के साथ ज्येष्ठ, श्रेष्ठ, वरिष्ठ एवं सारे कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए हैं. ज्ञात हो कि इससे पूर्व विजय जुलूस व आभार सभा होना था परंतु कुछ घटनाएं व अपरिहार्य कारणों से इसे टाल दिया गया था. इसे भी पढ़ें - संभल">https://lagatar.in/sambhal-electricity-department-reached-sp-mp-ziaur-rahmans-house-checking-everything-from-meter-to-ac-fan/">संभल
: सपा सांसद जियाउर्रहमान के घर पहुंचा बिजली विभाग, मीटर से लेकर एसी-पंखे तक की कर रहा जांच [wpse_comments_template]

लातेहार: भाजपा विधायक प्रकाश राम का अभार सभा 22 को
