राहुल गांधी के संदेश से कार्यकर्ताओं को मिलेगा उत्साह
प्रभारी ने कहा है कार्यकर्ताओं की एकजुटता और बेहतर सामंजस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ. कार्यक्रम में सभी लोगों का सहयोग मिला. विशेषकर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के उत्साहपूर्ण संदेश ने प्रदेश कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम किया है. इस चिंतन शिविर में सरकार के सफल संचालन, पार्टी की मजबूती को लेकर कई बातों पर चर्चा हुई. इससे पार्टी भविष्य में कांग्रेस पार्टी झारखंड में और मजबूत होकर उभरेगी.शिविर में इन बातों को लेकर हुए निर्णय
बता दें कि तीन दिवसीय चिंतन शिविर में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, समन्वय समिति, पंचायत चुनाव के पूर्व 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण, रांची के अलावा अब सभी जिला मुख्यालय में विधायक दल की बैठक, बूथ स्तर की मजबूती के लिए प्रमंडलीय बैठक, अप्रैल के अंत या मई के प्रारंभ में राहुल गांधी के नेतृत्व में अभूतपूर्व रैली के आयोजन का निर्णय लिया गया है. इसे भी पढ़ें - 18">https://lagatar.in/agreement-not-implemented-even-after-18-months-resentment-among-mnrega-workers/">18माह बाद भी नहीं हुआ समझौता लागू, मनरेगा कर्मियों में आक्रोश wpse_comments_template

Leave a Comment