Search

THDC ने जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के 65 पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

THDC Recruitment :   सार्वजनिक क्षेत्र की मिनी रत्न कंपनी THDC इंडिया लिमिटेड ने जूनियर  इंजीनियर ट्रेनी पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. कुल 65 पदों के लिए THDC ने नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन करने की प्रकिया 8 फरवरी से शुरु हो गयी है. इच्छुक और योग्य उम्मीद्वार THDC इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट www.thdc.co.in">http://www.thdc.co.in">www.thdc.co.in

पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 है. इसे भी पढ़े: लचर">https://lagatar.in/less-arrangement-difficult-to-get-bsnl-fiber-connection-internet-speed-is-more-difficult-to-get/26120/">लचर

व्यवस्थाः BSNL का फाइबर कनेक्शन लेना मुश्किल, इंटरनेट स्पीड पाना और भी कठिन

क्वालिफीकेशन

  • कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग से संबंधित ट्रेड की डिग्री होनी चाहिए.
  • कम से कम 65 प्रतिशत अंक अनिवार्य है.
इसे भी पढ़े:अब">https://lagatar.in/now-it-is-not-necessary-to-keep-minimum-balance-in-fastag-wallet-nhai-decided/26111/">अब

FASTag wallet में मिनिमम बैंलेस रखना नहीं होगा जरुरी, NHAI ने लिया फैसला

आयु सीमा

  • जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट की आयु सीमा 1 मार्च 2021  तक 27 वर्ष होनी चाहिए.
  • OBC (NCL) कैटेगरी के कैंडिडेट की आयु सीमा 30 साल होनी चाहिए..
  • ST/SC  कैटेगरी के कैंडिडेट की आयु सीमा 32 साल होना अनिवार्य है.
इसे भी पढ़े:रक्षा">https://lagatar.in/declaration-of-defense-minister-agreement-on-pangong-lake-status-from-april-as-before/26102/">रक्षा

मंत्री का ऐलान : पैंगोंग झील पर हुआ समझौता,अप्रैल से स्थिती पहले जैसी

 चयन प्रक्रिया

  • उम्मीद्वारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
  • परीक्षा के दो पार्ट होंगें.
  • पहले लिखित परीक्षा में 40 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगें. जिसमें जनरल अवेयरनेस के प्रश्न होंगें.
  • दूसरे प्रश्न पत्र 80 अंकों के होंगें. इसमें टेक्निकल और प्रोफेशनल नॉलेज से संबधित प्रश्न पूछे जायेंगें.

आवेदन प्रक्रिया

  • कैंडिडेट THDC की ऑफिशियल वेबसाइट पर www.thdc.co.in">http://www.thdc.co.in">www.thdc.co.in

    जायें.
  • वहां दिये गये न्यु रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके रजीस्ट्रेशन करें.
  • जेनरेट यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें.
  • लॉगिन करने के बाद उम्मीद्वार एपलिकेशन फार्म सबमिट करें.

आवेदन शुल्क

  • जनरल कैंडिडेट के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क 600 रुपये है.
  • आवेदन शुल्क का पेंमेंट ऑनलाइन होगा.
  • एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी, एक्स-सर्विसमेन और उस विभाग से जुड़े उम्मीद्वारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.
इसे भी पढ़े:रिम्स">https://lagatar.in/hearing-in-the-high-court-on-rims-court-asks-rimes-for-point-wise-report-in-4-weeks/26113/">रिम्स

पर हाईकोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने रिम्स से 4 सप्ताह में बिंदुवार रिपोर्ट मांगी
Follow us on WhatsApp