Search

बिष्टुपुर में द मिलानी का 109वां स्थापना दिवस केक काट व झंडा फहरा कर मनाया गया

Jamshedpur : शहर की सामाजिक संस्था द मिलानी का 109वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. सर्वप्रथम द मिलानी के अध्यक्ष शेखर डे ने द मिलानी का झंडा फहराया. इसके बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कोरोना काल के दौरान मृत द मिलानी के सदस्यों के चित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई. मिलानी के सदस्यों ने केक कटिंग किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-arrested-three-absconding-accused-in-taunting-asi/">जमशेदपुर

: एएसआई पर कट्टा तानने में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
मौके पर द मिलानी क्लब के सचिव राजू दत्ता ने बताया कि द मिलानी क्लब का गठन देश की आजादी के पहले 1914 में तत्कालीन बंगाली समाज डे लोगों द्वारा किया गया था. उन्होंने बताया कि संस्था के सदस्यों द्वारा द मिलानी का थीम सॉन्ग प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषणेनदु चटर्जी, अनिमेष सरकार, प्रवाल तलबदार, चैताली सरकार, पूर्वी घोष, ककुली चक्रवर्ती, मिहिर भट्टाचार्य, ककुली तलबदार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp