Search

15-16 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस का 25वां जश्न रांची में धूमधाम से मनेगा

 Ranchi :  झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस को लेकर राजधानी रांची में तैयारी चल रही है.  इस बार सिल्वर जुबिली यानी 25वीं वर्षगांठ बहुत ही खास तरीके से मनाई जाएगी.  रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने प्रेस वार्ता में बताया कि 15 और 16 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा. 

 

 15 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह

मुख्य कार्यक्रम 15 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.  इसमें राज्यपाल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. समारोह में हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है. सुरक्षा के लिए 8000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 2000 महिला बल तैनात रहेंगे.

 

 16 नवंबर को 4000 कलाकारों की झांकी यात्रा

 

  16 नवंबर को झारखंड जतरा नाम से भव्य झांकी यात्रा निकाली जाएगी.  इसमें 4000 से ज्यादा लोक कलाकार, 10 झांकियां और नृत्य दल शामिल होंगे. यह यात्रा डोरंडा के जैप-1 से शुरू होकर राजेंद्र चौक, मेन रोड, शहीद चौक होते हुए बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान तक जाएगी.  लोग इस यात्रा को देखकर झारखंड की लोक संस्कृति का आनंद ले सकेंगे. 

 

 शिल्पा राव का लाइव शो और ड्रोन शो

 

16 नवंबर की शाम 4 से 8 बजे तक मोरहाबादी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसमें झारखंडी नृत्य, लोकगीत और बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव का लाइव परफॉर्मेंस होगा. पहली बार रांची में ड्रोन शो भी दिखाया जाएगा, जो कार्यक्रम का बड़ा आकर्षण रहेगा. 
 

प्रदर्शनी और वॉल पेंटिंग से सजेगा शहर

मोरहाबादी में दो दिनों तक प्रदर्शनी भी लगेगी, जिसमें झारखंड के 25 सालों की विकास यात्रा और भगवान बिरसा मुंडा, दिशम गुरु शिबू सोरेन के योगदान को दिखाया जाएगा. 14 नवंबर को शहर की दीवारों पर कलाकार वॉल पेंटिंग बनाएंगे, जिनमें झारखंड की संस्कृति और लोकजीवन की झलक दिखेगी.

 

 ट्रैफिक और सुविधाएं

 

एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आठ जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा.  पार्किंग के लिए अलग स्थान तय किए गए हैं. नगर निगम की ओर से मोबाइल टॉयलेट और पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो. 

 
 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp