के लिए 10 सबसे असुरक्षित राज्यों में झारखंड भी शामिल
अभियान का उद्घाटन समाहरणालय से किया जाएगा
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटना और उसमें होने वाली मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. अभियान का उद्घाटन 18 जनवरी को समाहरणालय से किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -उत्तर">https://lagatar.in/death-of-ward-boy-who-took-corona-vaccine-in-uttar-pradesh-was-vaccinated-24-hours-ago/18773/">उत्तरप्रदेश में कोरोना टीका लेने वाले वार्ड बॉय की मौत, 24 घंटे पहले लिया था वैक्सीन
नुक्कड़ नाटक के जरिये किया जायेगा जागरूक
19 जनवरी को श्रमिक चौक, पूजा टॉकीज चौक, सिटी सेंटर पर नुक्कड़ नाटक, 20 जनवरी को पेंटिंग प्रतियोगिता, 22 जनवरी को बैंक मोड़ एवं केंदुआ बाजार में नुक्कड़ नाटक, 24 जनवरी को स्टील गेट से बैंक मोड़ तक ट्रैफिक फ्री आवर तथा 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोल्फ ग्राउंड के मुख्य समारोह में सड़क सुरक्षा पर विभाग द्वारा झांकी निकाली जायेगी. 28 जनवरी को मोटरसाइकिल रोड शो तथा गोविंदपुर एवं बरवाड़ा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा. 30 जनवरी को रणधीर वर्मा चौक से श्रमिक चौक तक रन फॉर सेफ्टी, 2 फरवरी को तोपचांची एवं राजगंज में नुक्कड़ नाटक तथा 5 फरवरी को केंदुआडीह एवं धनबाद में कमर्शियल ड्राइवरों के लिए निशुल्क नेत्र जांच एवं ब्लड प्रेशर जांच शिविर तथा बाघमारा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-murder-of-a-youth-in-mihizam-police-investigating/18764/">जामताड़ा:मिहिजाम में एक युवक की हत्या, पुलिस कर रही छानबीन
नो हेलमेट नो पेट्रोल
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा पत्र जारी कर सभी पेट्रोल पंप के मालिकों से आग्रह किया गया है कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जिला के सभी पेट्रोल पंपों में नो हेलमेट नो पैट्रोल कार्यक्रम का आरंभ की जाये. जिसे सभी पेट्रोल पंप के मालिकों को निर्देश दिया जाता है कि बिना हेलमेट के किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल नहीं दिया जाये. इसे भी पढ़ें -पद्म">https://lagatar.in/pm-modi-mourns-the-death-of-ustad-ghulam-mustafa-khan/18760/">पद्मविभूषण उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक