Search

81 वर्षीय वृद्धा की मौत, 2 दिन पूर्व ली थी कोरोना वैक्सीन

Jamtara: करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बनकटी में 81 वर्षीय वृद्ध महिला पदमा देवी की मौत हो गई. परिजनों के अनुसार पदमा देवी ने पिंडारी स्कूल बनकटी में कोरोना वैक्सीन ली थी. जिसके बाद सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी. महिला को ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह की बीमारी थी. परिजनों का कहना है कि वैक्सीन लेने के पूर्व इनकी जांच नहीं की गई थी. वैक्सीन लेने के बाद उनकी सेहत खराब होने लगी.

प्रशासन ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को हुई तो प्रखंड विकास पदाधिकारी पल्लवी सीना, थाना प्रभारी रजनीश आनंद दलबल के साथ मृतका के घर पहुंचे. पीएमसीएच अस्पताल से 24 घंटे बाद शव परिजनों को वापस मिला. https://english.lagatar.in/bishop-found-16-corona-positive-at-westcott-school-teachers-and-staff-among-the-infected/45123/

https://english.lagatar.in/youth-shot-dead-in-gumla/45157/

https://english.lagatar.in/rpf-launches-awareness-campaign-case-of-throwing-stones-on-trains/45177/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp