Search

जीवन की सिद्धि सामाजिक कार्यों से ही संभव : अविनाशदेव

Palamu : वेद शास्त्रों में वर्णित है कि भगवान भी एक बार इस धरती पर अवतार लेना सौभाग्य समझते हैं और मानवरूप में मानवसेवा करना अपना परम कर्तव्य. तो हमारा क्या विसात कि हम लोकसेवा, जनसेवा, मानवसेवा में अपना योगदान कर सकें. फिर भी प्रकृति के उत्कृष्ठ उत्पाद होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बनती है कि अपने गृहस्थ जीवन से जो भी क्षण बचता है, उसे मानव सेवा में समर्पित करूँ. इसीलिए मैं समाज में व्याप्त कुरीति,अंधविश्वास, गरीबी, अशिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रूण हत्या, दहेज,आपसी कलह के खिलाफ़ जनजागरूकता में समय दूं.

अब हमें जात से जमात की ओर बढ़ना है और पंचायत चुनाव सामने है

छठ पर्व के प्रसाद खाने के बहाने जिले भर से चलभाष के जरिए जबर्दस्त बुलावा आया. इनके चाह को चाह कर भी ठुकरा नहीं सका. ठुकराना खुद से अपराधबोध जैसा लगा इसलिए जाना ही वाजिब समझा. अपने दल-बल के दुरुस्त किया और चल दिये क्षेत्र भ्रमण में. पलामू जिले के सबसे संवेदनशील सुदूरवर्ती प्रखंड पांकी के चंद्रपुर गांव में प्रसाद के बहाने पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की उपस्थिति हुई,  जिसमें रोजगार मुख्य मुद्दा रहा. सिविल कोर्ट डाल्टनगंज के युवा, सबसे मुखर एडवोकेट ओंकारनाथ तिवारी जिनकी पहचान वकालत से ज्यादा समाजसेवी के रूप में है, ने सभा को संबोधित करते दमदार बातों से लोगों को उत्प्रेरित किया. माटीकला कार्यालय प्रभारी शोभा प्रजापत्ति ने भी अपनी बात को रखा. मैं अविनाशदेव सदस्य झारखंड माटीकला बोर्ड झारखंड सरकार के नाते मुझे कहना है कि अब हमें जात से जमात की ओर बढ़ना है और पंचायत चुनाव सामने है. अधिक से अधिक सीटों पर कब्जा कर राजनीतिक लाभ लेना है. इसे भी पढें- चैनपुर">https://lagatar.in/chainpur-mnrega-workers-protest-demand-to-make-service-permanent/">चैनपुर

में मनरेगा कर्मियों ने दिया धरना, सेवा स्थाई करने की मांग
यहां के बाद कोनवाई ग्राम में बजरंगी जी, ईश्वरी जी,श्यामनारायण जी के नेतृत्व में बैठक हुई. दोपहर के भोजन के बाद लोगों ने शानदार  स्वागत के साथ विदा किया. पंचायत चुनाव को लेकर पंचायत समिति सदस्य प्रमेन्द्र प्रजापत्ति के अगुआई में बैठक सम्पन्न हुई, जहां युवाओं की जोरदार उपस्थिति रही. इसे भी पढें - बिरसा">https://lagatar.in/aapki-sarkar-aapke-dwar-program-from-16-november-to-28-december-on-the-completion-of-two-years-of-birsa-jayanti-and-government/">बिरसा

जयंती और सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
ओंकार नाथ तिवारी ने भी युवाओं को संबोधित किया और मेरे साथ चलने का वजह भी बताया. अंतिम नीलाम्बर पीताम्बर पुर तब के लेस्लीगंज प्रखण्ड के सीतापुर ग्राम में छठपर्व के मौके पर सांस्कृतिक संध्या भक्ति जागरण कार्यक्रम को अतिथि बृजेश शुक्ला पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ पलामू हेड, मुख्य अतिथि सुरजीत कुमार कुशल वक्ता, ज्ञाता व मंजे हुए समाजशास्त्री के साथ साथ अन्य विषयों के गंभीर जानकर,सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर सदर मेदिनीनगर के साथ बातौर विशिष्ट अतिथि संयुक्त रूप से फीता काट कर सांस्कृतिक कार्यक्रम को उद्घाटन किया. सैकडों दर्शक श्रोताओं को संबोधित किया. कमिटी के लोगों ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र  से स्वागत किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp