Search

महालेखाकार को आशंका- झारखंड में बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन

Exclusive news lagatar
  • DSR 2017-22 और 2022-27 के अध्ययन से पता चला है कि बालू घाटों का क्षेत्रफल बढ़ने के बावजूद बालू की मात्रा में 72.23% की कमी आयी.
  • सामान्य पर्यावरणीय घटना और बारिश सहित अन्य कारणों से रिजर्व में कमी होना संभव नहीं है. इसमें अवैध माइनिंग की आशंका है.
  • नमूना जांच के लिए धनबाद के चार बालू घाटों, पाकुड़ के छह और सिमडेगा के चार बालू घाटों को चुना गया.

Ranchi : झारखंड के महालेखाकार ने राज्य में बड़े पैमाने पर बालू के अवैध खनन की आशंका जतायी है. महालेखाकार ने District Sand Report 2017- 2022 (DSR2017-22) और District Sand Report 2022-27 (DSR2022-27) के तुलनात्मक अध्ययन से इस बात की आशंक जतायी है. महालेखाकार ने DSR 2017-22 और 2022-27 के अध्ययन में पाया कि बालू घाटों का क्षेत्रफल बढ़ने के बावजूद बालू की मात्रा में 72.23% की कमी पायी गयी.

 

महालेखाकार ने बालू घाटों से बालू खनन और बालू घाटों में रिजर्व का आकलन करने के लिए 14 ऐसे घाटों को चुना जिसमें माइनिंग नहीं हुई. महालेखाकार द्वारा नमूना के तौर पर चुने गये 14 घाट तीन जिलों से संबंधित है. इन जिलों में धनबाद, पाकुड़ और सिमडेगा का नाम शामिल है. नमूना जांच के लिए धनबाद के चार बालू घाटों, पाकुड़ के छह और सिमडेगा के चार बालू घाटों को चुना गया. 

 

बालू के रिजर्व की स्थिति की समीक्षा के दौरान पाया गया कि DSR 2017-22 में इन 14 बालू घाटों का कुल क्षेत्रफल 129.46 हेक्टेयर था. DSR 2017-22 में इन 14 बालू घाटों में कुल 51.02 लाख MT बालू के रिजर्व होने का उल्लेख किया गया था. DSR 2022-27 में इन्हीं 14 बालू घाटों का क्षेत्र फल 172.21 हेक्टेयर बताया गया था. लेकिन बालू की मात्रा सिर्फ 14.11 लाख MT बतायी गयी थी. इस तरह इन दोनों DSR के अनुसार बालू खनन किये बिना ही बालू घाटों का क्षेत्रफल बढ़ने के बावजूद बालू की मात्र में 72.23% की कमी पायी गयी.  महालेखाकार ने इससे संबंधित रिपोर्ट में कहा है कि ऐसा सामान्य पर्यावरणीय घटना और बारिश सहित अन्य कारणों से होना संभव नहीं है. इसमें अवैध माइनिंग की आशंका है.

 

बालू घाटों में घटता बालू (क्षेत्रफल हेक्टेयर, बालू लाख MT में)

 

( DSR-2017-22) (DSR 2022-207)
बालू घाट का नाम क्षेत्रफल - बालू क्षेत्रफल - बालू
लोधापट्टी 16.00 - 2.16 45.00 - 4.47
भौरा  12.00 - 1.62 12.79 - 0.45
चास नाला 7.20 - 0.97  30.63 - 0.62
जाजलपुर 3.00 - 0.40 9.81 -  0.77
बाबूदहा 10.49 - 7.18  9.21 - 1.91
रोलाग्राम 14.94 - 7.61 8.09 - 0.62
बरसिंघबपुर  20.01 - 10.57 11.60 - 1.28
गणपुरा   7.08 -  2.46  6.00 - 0.58
बेनाकुर   9.76 - 6.87 7.75 - 0.68 
घुरानी 10.96 - 3.85 3.60 - 0.56
गोर्रा  4.43 - 1.79 5.80 - 0.48
कोनोरिया 4.04 - 1.63 4.00 - 0.34
रामजल   4.84 - 1.96  5.92 - 0.21
तताकेल  4.71 - 1.90 12.00 - 1.01

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp