Lesliganj (Palamu): लेस्लीगंज गोली कांड के अभियुक्तों ने रविवार को लेस्लीगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. कांड के नामजद अभियुक्त शशि कुमार चंद्रवंशी और साहिल कुमार ने सरेंडर किया. अभियुक्तों ने कांड में प्रयुक्त देसी कट्टा भी पुलिस को सुपुर्द कर दिया. लेस्लीगंज पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को सोमवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसे भी पढ़ें- इतिहासकार">https://lagatar.in/historian-shivshahr-babasaheb-purandare-passed-away-pm-modi-expressed-grief/">इतिहासकार
शिवशहर बाबासाहेब पुरंदरे का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने बताया कि 3 नवंबर को डाल्टेनगंज पांकी मुख्य पथ पर संतोष राम पर अज्ञात अपराधकर्मियों ने गोली चलायी थी. पीड़ित के भाई ने मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू की. पुलिस की छापेमारी और दबाव के कारण अभियुक्तों ने सरेंडर कर दिया. इसे भी पढ़ें- सुहागरात">https://lagatar.in/kannada-actress-rachita-ram-caught-in-controversies-by-giving-statement-on-honeymoon-kranti-dal-demanded-ban/">सुहागरात
पर बयान देकर विवादों में फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस रचिता राम, फिल्मों से बैन करने की उठी मांग [wpse_comments_template]
लेस्लीगंज गोली कांड के अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण, देसी कट्टा बरामद

Leave a Comment