Lagatar desk : भाजपा सांसद रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी अजय कुमार यादव को गोरखपुर पुलिस ने 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला कि अजय यादव पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है और उसने कभी बिहार का दौरा नहीं किया. धमकी कॉल नशे में की गई थी.
धमकी देने का मामला
30 अक्टूबर की रात, अजय कुमार यादव ने रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी के मोबाइल पर कॉल किया और कहा,रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, चार दिन बाद बिहार आ रहे हैं, गोली मार दूंगा.साथ ही उसने श्रीराम और राम मंदिर के संदर्भ में भी आपत्तिजनक शब्द कहे.इसके बाद शिवम द्विवेदी ने तत्काल रामगढ़ताल थाने में FIR दर्ज कराई.
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
साइबर सेल ने कॉल का नंबर ट्रेस किया और लोकेशन लुधियाना, पंजाब निकलने पर लुधियाना पुलिस के सहयोग से 1 नवंबर को अजय कुमार यादव को उसके घर से हिरासत में लिया गया.पूछताछ में अजय ने बताया कि वह 32 साल का है, फतेहगढ़ मुहल्ला बग्गा कला, लुधियाना का निवासी, और कपड़े धोने का काम करता है. वह प्रतिदिन लगभग 300-400 रुपये कमाता है. अजय ने कबूल किया कि उसने कभी बिहार नहीं गया और कॉल में बिहार का नाम केवल डराने के लिए जोड़ा. धमकी कॉल नशे में की गई थी. गिरफ्तारी के बाद उसने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा,मजदूरी करता हूं, परिवार है, गलती हो गई.
पुलिस की कार्रवाई
गोरखपुर एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 507 (गुमनाम धमकी) और IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. अजय को ट्रांजिट रिमांड पर गोरखपुर लाया जा रहा है और कोर्ट में पेश किया जाएगा.
रवि किशन का बयान
सांसद रवि किशन ने सोशल मीडिया पर लिखा-गलती इंसान से होती है. मैंने अपने पंजाबी भाई को माफ कर दिया. बस आगे से प्यार से बात करें. पुलिस ने स्पष्ट किया कि धमकी संगठित साजिश नहीं, बल्कि नशे में की गई हरकत थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        
                                        
Leave a Comment