Search

कौन सुने फरियाद : नशेड़ियों ने बेसहारा का पैर तोड़ा, गर्दन पर पहुंचायी चोट, पैसे भी छीने, इलाज बिना तड़पने को मजबूर

Ranchi : अपर बाजार के कई होटलों में काम कर अपना गुजारा करने वाले एक बेसहारा व्यक्ति को कुछ नशेड़ियों ने शनिवार देर रात बहुत मारा. उसकी टांग तोड़ दी. उसकी गर्दन पर भी चोट पहुंचाई. यहां तक उसके पास रखे पैसे भी छीन लिये. अब वह इलाज के बिना तड़पने को मजबूर है. यह व्यक्ति अपर बाजार स्थित चुरूवाला के पास गोल्डेन पान दुकान के बगल में लेटा हुआ है. आज कोई भी व्यक्ति इस बेसहारा व्यक्ति की सुध नहीं लेने वाला है.

खबर मिलते ही Lagatar.in रिपोर्टर ने किया संपर्क

Lagatar.in रिपोर्टर को जैसे ही उस बेसहारा व्यक्ति की हालत की जानकारी मिली, तत्काल ही उससे संपर्क किया. उस व्यक्ति ने बताया कि बकरी बाजार में कुछ नशेड़ी रहते हैं, जिसकी सरगना एक महिला है. दो-तीन पहले ही वह महिला रात को अपने कुछ लड़को से साथ उसके पास आयी, और मारपीट की. उस बेसहारा व्यक्ति ने बताया कि वह अपर बाजार के होटलों में काम करते है. टांग टूटने के कारण आज वे नहीं चल पा रहे है. इसके अलावा उसकी गर्दन पर भी काफी चोट आयी है.

अब प्रशासन से बंधी उम्मीद

रविवार राजधानी में कोविड से बचाव को लेकर आंशिक लॉकडाउन के कारण कोई भी व्यक्ति इस बेसहारा को मदद के लिए तैयार नहीं है. न ही किसी हॉस्पिटल में इसका इलाज होना पाना संभव हो पा रहा है. ऐसे में अब जिला प्रशासन से ही इस बेसहारा व्यक्ति को मदद की उम्मीद है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp