Sonahatu/Rahe : रांची जिला के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 61-सिल्ली-सह- अपर समाहर्ता राजेश कुमार बरवार ने राहे प्रखंड के नावाडीह पंचायत तथा सोनाहातू प्रखंड के जामुदाग पंचायत के बूथ में जाकर होम टू रोल, पन्ना वेरिफिकेशन और मतदाता सूची वेरिफिकेशन कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात कर नये मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने को कहा. साथ ही निर्देश दिया कि सुनिश्चित करें कि कोई भी मतदाता छूटे नहीं. मौके पर राहे प्रखंड के बीडीओ हारून रशीद, राजकुमार, सोनाहातू प्रखंड के सीओ प्यारेलाल, जितेंद्र कुमार, बंसत महतो आदि पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जेएमएम-कांग्रेस">https://lagatar.in/the-morale-of-criminals-is-high-in-jmm-congress-government-jayant-sinha/">जेएमएम-कांग्रेस
सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद : जयंत सिन्हा [wpse_comments_template]
रांची के अपर समाहर्ता ने राहे और सोनाहातू प्रखंड के बूथों पर जाकर किया पन्ना वेरिफिकेशन

Leave a Comment