Chatra: नेता चुनाव के समय वादा करते हैं, लेकिन पूरा नहीं करते हैं. इससे स्थानीय निवासियों को परेशानी होती है. वे बुनियादी जरुरतों के लिए गुहार लगाते रहते हैं. आखिर में खुद ही उसे पूरा करने में लग जाते हैं. यह मामला सड़क निर्माण से जुड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार शहर से सटे ब्रहमण्ना पंचायत के लोगों ने जिला प्रशासन के रवैय्ये से क्षुब्द होकर स्वयं श्रमदान का निश्चय किया और दो किलोमीटर की सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी.
ग्रामीण पचन ने बताया कि गांव के इस रोड के लिये कई बार प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय तक चक्कर काटे, लेकिन किसी पदाधिकारी ने नहीं ध्यान नहीं दिया. अंत में ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान से रोड बनाने का बीड़ा उठाया औप शुरूआत भी कर दी. इसके लिए गांव में चंदा किया गया. बता दें कि चतरा सदर प्रखंड का ब्रहमण्ना को उन्नत ग्राम की श्रेणी में रखा गया है. ऐसे में इसे विशेष ध्यान देने की जरुरत थी.
वहीं श्रमदान में सिरम, कोरचा, नावाडीह व बरैनी के कई ग्रामीण शामिल हैं. इसमें मुख्य रूप से पचन राणा, मोेहन भारती, रविशंकर भारती, राहुल भारती, गुलाब राणा, गुडु भारती शामिल हैं. डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिये मिट्टी मोरम का कार्य विभाग से कराया जा रहा है. वैसे क्षेत्रों को चिन्हित भी किया जा रहा है जहां प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़कें नहीं बनी हैं. सरकार विकास को लेकर गंभीर है.
इसे भी पढ़ें – करोड़ों की वक्फ जमीन पर कब्जा किये हुए हैं बिल के विरोधी, 2 अप्रैल को लोकसभा में बिल होगा पेश!