Search

प्रशासन ने गैरकानूनी ढंग से गरीब-आदिवासियों के दुकानों को क्षति पहुंचायी : बाबूलाल

Ranchi :   नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मोरहाबादी मैदान के अगल-बगल गरीब और आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग दुकान लगाकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं. लेकिन कल देर रात नगर निगम और लालपुर थाना की टीम ने बगैर किसी पूर्व सूचना के सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया. यदि दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था तो उन्हें नोटिस देकर दुकान खाली करने का निर्देश दिया जा सकता था. लेकिन आधी रात को की गयी कार्रवाई प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े कर रही है. https://twitter.com/yourBabulal/status/1923242193990439085

  एकरा मस्जिद के पास भी लगती हैं हजारों दुकानें बाबूलाल ने आगे लिखा कि राजधानी रांची के ही मेन रोड में एकरा मस्जिद से डेली मार्केट तक सड़क पर हजारों दुकानें लगती हैं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित होता है और आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मुख्यमंत्री बताएं कि आपका प्रशासन इन जगहों पर अतिक्रमण हटाने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पाती. मोरहाबादी मैदान के पास प्रशासन द्वारा गैरकानूनी ढंग से गरीब व आदिवासियों के दुकानों को क्षति पहुंचायी गयी है. रांची डीसी तत्काल नुकसान का आंकलन कर सभी दुकानदारों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराये. साथ ही उनके पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/crackdown-on-adulterators-in-ranchi-8-food-items-fail-in-test/">रांची

में मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा, 8 खाद्य सामग्री जांच में फेल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp