Medininagar: गढ़वा जिला के भंडरिया थाना अंतर्गत मदगड़ी गांव में रविवार को मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन और ग्रामीणों के बीच झड़प की जानकारी मिलने के बाद मेदिनीनगर नगर निगम की प्रथम महापौर अरुणा शंकर घायल को देखने रामानुजगंज अस्पताल पहुंची. अरूणा शंकर ने कहा कि ऐसे मौके पर प्रशासन को संयम से काम लेना चाहिए. लेकिन उसकी जगह मदगड़ी में पुलिस प्रशासन के लोगों ने उग्र होकर हिंदुओं की भावना और आस्था के साथ खिलवाड़ करने का काम किया. जिस कारण मदगड़ी में सामान्य स्थिति बिगड़ गयी.
शंकर ने कहा कि वर्षों से जिस मार्ग पर मां दुर्गा का विसर्जन जुलूस निकल रहा था. यदि उसे परिवर्तित किया जाना इतना ही जरूरी था तो इस पर कोई भी निर्णय लेने से पहले प्रशासन को हिंदुओं को विश्वास में लेना चाहिए था. पर इसके बदले प्रशासन हिंदू समाज के लोगों की आवाज दबाने के लिए गोली और लाठी की भाषा बोल रही है जो गलत है. उन्होंने कहा कि घटना में पुलिस की गोली से उदित कुमार गुप्ता जख्मी है. उसके पैर में गोली लगी है, जिसे आपरेशन कर निकाला गया है. अरूणा ने घायल के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि जिस तरह झारखंड सरकार माहौल बनाने का प्रयास कर रही है उससे तो यही लग रहा है जैसे हिंदू समाज पर्व त्योहार ही मनाना छो़ड दे.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री ने 498 CHO को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा – मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सरकार गंभीर
[wpse_comments_template]