Ranchi : राज्य के तमाम नगर निगम निकाय के सैकड़ों मजदूर और कर्मचारी आज रांची पहुंचे और मोरहाबादी मैदान से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले. कर्मी अपनी 5 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. यह प्रदर्शन झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के द्वारा आह्वान किया गया है. बता दें कि नगर निकाय के कर्मचारियों को शिबू सोरेन आवास के पास प्रशासन ने रोक दिया. जिसके बाद कर्मी सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे. नगर निगम निकाय के सफाई कर्मी ने राज्य सरकार के खिलाफ नारे बाजी की. कर्मियों ने हेमंत सोरेन हाय हाय, आवाज दो हम एक हैं, हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाये.सीएम आवास घेराव करने गिरिडीह,देवघर, साहिबगंज,गोड्डा,मधुपुर,पलामू, हजारीबाग सभी निकायों से मजदूरों ने प्रदर्शन में भाग लिया. पढ़ें - गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-sc-ready-to-hear-the-case-of-release-of-convicts-of-bilkis-bano-cji-ramana-said-will-consider/">गुजरात
: बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई का केस SC सुनने को तैयार, CJI रमना ने कहा,करेंगे विचार
: बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई का केस SC सुनने को तैयार, CJI रमना ने कहा,करेंगे विचार
इसे भी पढ़ें - कोर्ट">https://lagatar.in/hearing-in-high-court-on-pil-filed-against-court-fee-hike-know-what-happened-today/">कोर्ट
फीस वृद्धि के खिलाफ दायर PIL पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जानिए आज क्या हुआ
फीस वृद्धि के खिलाफ दायर PIL पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जानिए आज क्या हुआ
हेमंत सरकार पूंजी वादियों की सरकार
झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार पूंजी वादियों की सरकार है. इस सरकार ने सभी निकायों में काम करने वाले मजदूरों को आउटसोर्सिंग से छाटने का काम किया है. हेमंत सरकार आज पिछड़ों,दलितों और आदिवासियों की आवाज बंद करना चाह रही है. नगर निगम के सफाई कर्मियों को न्याय मिलना चाहिए. आज हमें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - स्मार्टफोन">https://lagatar.in/smartphone-will-have-to-be-expensive-custom-duty-increased-on-back-frame-and-display/">स्मार्टफोन
खरीदना होगा महंगा, बैक फ्रेम और डिस्प्ले पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
खरीदना होगा महंगा, बैक फ्रेम और डिस्प्ले पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
20 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे
महामंत्री अनूप लाल हरी ने कहा कि झारखंड सरकार को हमारी 5 सूत्री मांगे माननी पड़ेगी. अगर ऐसा नहीं होता तो 20 सितंबर से झारखंड के तमाम नगर निगम के कर्मचारी मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. अगर हम शहर की सफाई कर सकते हैं तो सरकार भी कान खोल कर सुन ले कि आने वाले समय में झाड़ू मार कर सरकार की भी सफाई कर सकते हैं. हम लोगों को प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री आवास से पहले ही रोक लिया गया. इसलिए हम सड़क पर बैठकर आंदोलन कर रहे.
इसे भी पढ़ें - धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-only-6255-beneficiaries-of-the-city-got-pm-housing-in-seven-years/">धनबाद:
सात साल में शहर के सिर्फ 6,255 लाभुकों को मिला पीएम आवास
सात साल में शहर के सिर्फ 6,255 लाभुकों को मिला पीएम आवास
जानें क्या है पांच मांगें
1. राज्य में एक भी मजदूर जो 10 वर्ष से अधिक दिनों से कार्यरत है उनकी सेवा नियमित हो
2. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा स्थापना मद में निकायों को अनुदान एवं ऋण में 70 प्रतिशत राशि दी जाये.
3.नगर निगम में कार्यरत दैनिक अनुबंध कर्मी समेत नियमित कर्मी के खतरनाक काम को देखते हुए 20 लाख की बीमा निकाय अपने स्तर से कराये.
4.पूर्व से कार्यरत कर्मी की सेवा नियमित हो और नई नियुक्ति पर रोक लगाई जाये.
5. एनजीओ के आधार पर कार्यरत कर्मियों को नगर निकाय में समायोजित किया जाये.
प्रदर्शन में अशोक कुमार सिंह,अनूप लाल हरी,लखन हरिजन,संजय मंडल, अरुण चंद,रामदेवरा,मृत्युंजय सिंह और इसी के साथ गिरिडीह देवघर, साहिबगंज,गोंडा,मधुपुर,पलामू, हजारीबाग सभी निकायों से मजदूरों ने प्रदर्शन में भाग लिया.
इसे भी पढ़ें - Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-home-guards-reinstated-with-money-hear-how-the-deal-was-done-in-viral-audio/">Lagatar
Exclusive : पैसा लेकर हुई होमगार्ड की बहाली! सुनिए वायरल ऑडियो में कैसे हुई डील
Exclusive : पैसा लेकर हुई होमगार्ड की बहाली! सुनिए वायरल ऑडियो में कैसे हुई डील
[wpse_comments_template]

Leave a Comment