Search

CUJ में सत्र 2025-26 के लिए चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन प्रक्रिया 15 जुलाई से होगी शुरू

  • 15 जुलाई से नामांकन प्रक्रिया शुरू
  • 19 स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 634 सीटें उपलब्ध
  • नामांकन के लिए CUET (UG)- 2025 जरूरी
  • UG एडमिशन शुल्क गैर-वापसी योग्य

 Ranchi :  झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) रांची में 2025-26 सत्र के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों (UG course) में नामांकन की प्रक्रिया 15 जुलाई 2025 से शुरू होगी. इस वर्ष कुल 19 चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 634 सीटें उपलब्ध हैं.

 

इन पाठ्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों को CUET (UG) -2025 परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है और उन्हें वैध CUET स्कोर प्राप्त करना चाहिए. इस नामांकन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं.

Uploaded Image

 

 


उपलब्ध पाठ्यक्रम और सीटों का विवरण , झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में इस वर्ष जिन पाठ्यक्रमों में नामांकन होगा

 

 

4 Year B. Sc - Geography, Environmental Science, Life Science, Physical Science, Mathematics, Chemistry.

 

4 Year B.A. - Mass Communication, English, Hindi, Korean Language, Chinese Language, Political Science, Anthropology, and Economics.

 

4 Year B.Com.

 

4 Year B. Tech.: Computer Science & Engineering, Civil Engineering, Electrical Engineering, Metallurgical & Materials Engineering.

 

नामांकन शुल्क 800 रुपये: UR/OBC/EWS

 

400 रुपये: SC/ST

 

200 रुपये: DAP (PWD) और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए

 

पंजीकरण प्रक्रिया

 

UG एडमिशन शुल्क गैर-वापसी योग्य है और एक बार भुगतान किए जाने के बाद इसे वापस नहीं किया जाएगा. पंजीकरण प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार तीन कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण लिंक 15 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक सीयूजे की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.

 

अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सीयूजे की वेबसाइट www.cuj.ac.in पर हेल्पलाइन नंबर 9304953725 और 9304953735 (समय: 11.00 बजे से 4.30 बजे तक) उपलब्ध हैं. इसके अलावा, ईमेल के माध्यम से भी सहायता ली जा सकती है: admissionhelpdesk@cuj.ac.in.

Follow us on WhatsApp