Search

बकाया पैसा मांगने गए एजेंसी संचालक को आरकेएस कंपनी के कर्मी ने मारकर किया घायल

Ranchi: बकाया पैसा मांगने गए एजेंसी संचालक को रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन (RKS) कंपनी के कर्मी ने मारकर घायल कर दिया. इसको लेकर पटना के रहने वाले एजेंसी संचालक राजनाथ सिंह ने नगड़ी थाना में शिकायत दर्ज कराया है. राजनाथ सिंह के द्वारा दर्ज कराए गए शिकायत में कहा गया है कि मुझे यहां काम करने के लिए डेढ़ साल पहले बुलाया गया था. वर्तमान में नया सराय में वाटर प्रूफिंग का काम कर रहा हूं. इसे भी पढ़ें- सोमवार">https://lagatar.in/ajsu-workers-of-eight-districts-will-reach-ranchi-from-monday-will-send-memorandum-in-the-name-of-cm/">सोमवार

से आठ जिलों के आजसू कार्यकर्ता पहुंचेंगे रांची, सीएम के नाम भेजेंगे मेमोरेंडम

 रुपया मांगने पर की गई मारपीट

राजनाथ सिंह के द्वारा दिए आवेदन में कहा गया है कि सोमवार को दिन के करीब 11 बजे मैं राम कृपाल सिंह साइट ऑफिस पर प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष मिश्रा के पास बकाया पैसा मांगने पहुंचा था. इसी दौरान पास में बैठे सुपरवाइजर अंकित कुमार समेत कई लोगों को संतोष मिश्रा ने कहा कि इसको मार कर फेंक दो. हमेशा पैसा के लिए आकर तंग करते हैं. इसके बाद अंकित ने रड उठाकर राजनाथ सिंह के सर पर मार दिया, जिससे वह पूरी तरह से जख्मी हो गए. सदर अस्पताल में राजनाथ का इलाज चल रहा है. इसे भी पढ़ें- ये">https://lagatar.in/what-an-online-system-dr-shukla-mohanty-is-still-the-principal-of-womens-university-on-the-chancellors-portal-on-online-enrolment/">ये

कैसा ऑनलाइन सिस्टम: नामांकन तो ऑनलाइन पर चांसलर पोर्टल पर अब भी डॉ शुक्ला मोहांती ही वीमेंस यूनिवर्सिटी की प्रिंसिपल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp