Search

चक्रधरपुर की ऋचा के शव का अग्रवाल सम्मेलन ने कराया दाह संस्कार

[caption id="attachment_200963" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/parvati-ghat-300x197.jpg"

alt="" width="300" height="197" /> पार्वती घाट पर शव को दाह-संस्कार के लिए ले जाते अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारी[/caption] Jamshedpur : चक्रधरपुर की ऋचा अग्रवाल के शव का अंततः आज मंगलवार को दाह-संस्कार संपन्न हो गया. पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन एवं अग्रवाल युवा मंच ने मृतका का दाह संस्कार विधिपूर्वक पार्वती घाट पर संपन्न कराया. सम्मेलन के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने बताया कि ऋचा का बीते 3 दिसंबर को रात्रि 10.45 बजे एमजीएम हॉस्पिटल में निधन हो गया था. कोई दावेदार नहीं आने पर मजबूरन एमजीएम अस्पताल ने साकची थाना को 9 दिसंबर को सूचित किया एवं शव को एमजीएम मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया. 10 दिसंबर को बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ और शव एमजीएम कॉलेज के शीत गृह में रखा हुआ था.

इस सामाजिक कार्य में साकची थाना ने भी सहयोग प्रदान किया

 उन्होंने बताया कि यह बात समझ में आई कि मृतका के परिवार को इसकी सभी जानकारी होगी, परंतु मृतका का अपने परिवार से संबंध अच्छे नहीं होने के कारण वो लोग संपर्क नहीं कर रहे हैं. इसे देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन एवं अग्रवाल युवा मंच ने सामाजिक दायित्व के तहत मृतका के शव का दाह संस्कार की बीड़ा उठाया. 72 घंटे की समयावधि पूरी होने के बाद भी किसी परिजन अथवा दावेदार के सामने नहीं आने पर प्रशासनिक स्वीकृति के बाद आज मृतका ऋचा अग्रवाल का अंतिम संस्कार पार्वती बर्निंग घाट में संपन्न करा दिया गया. मौके पर अग्रवाल सम्मेलन के महासचिव संदीप मुरारका, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, महासचिव सन्नी संघी, विजय बंसल, प्रमोद जालूका, सुमित अग्रवाल उपस्थित रहे. इस सामाजिक कार्य में पार्वती घाट के दीपेन्द्र भट्ट एवं साकची थाना ने भी सहयोग प्रदान किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp