Search

200 किसानों की मौत पर हरियाणा के कृषि मंत्री का बड़बोलापन, बोले- "घर में होते तो भी मर जाते"

Lagatar Desk: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसान आंदोलन के दौरान हुई 200 किसानों की मौत पर विवादित बयान दिया है. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि अगर वे घर पर होते तो नहीं मरते क्या. इसके अलावा दलाल ने कहा कि आंदोलन के दौरान किसान हर्ट अटैक और बुखार जैसी बीमारियों की वजह से ही मरे हैं. इसे भी पढ़ें- सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-committee-discusses-agricultural-laws-with-12-organizations-and-farmers-from-eight-states/26679/">सुप्रीम

कोर्ट की कमेटी ने कृषि कानूनों पर 12 संगठनों और आठ राज्यों के किसानों से की चर्चा

भिवानी में आयोजित कार्यक्रम में बोले मंत्री

हरियाणा के भिवानी में एक कार्यक्रम के बाद जब पत्रकारों ने जेपी दलाल से किसानों की मौत के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ये घर में होते तो मरते, यहां नहीं मर रहे हैं क्या. आगे कृषि मंत्री ने कहा कि मेरी बात सुन लो लाख दो लाख में से दो सौ छह महीने में नहीं मरते क्या? ये किसान हर्ट अटैक, बुखार की वजह से मरे हैं. इसके अलावा कृषि मंत्री ने कहा कि औसत मृत्यु दर के हिसाब से ही ये किसान मरे हैं. उन्होंने उक्त बातें भिवानी में आयोजित एक कार्यक्रम में कही. इस कार्यक्रम में मंत्री ने मुस्कुराते हुए पत्रकारों के सवालों का दिया. इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp