Search

खेल का उद्देश्य खिलाड़ियों को उत्साहित करना होना चाहिए : सुधीर मंगलेश

Ramgarh: रामगढ़ के दुलमी प्रखंड में प्रेमु नायक मेमोरियल फुटबॉल एवं क्रिकेट टूर्नामेंट का पंचायत प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ. टूर्नामेंट होन्हे में आयोजित हुआ. उद्घाटन मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश व विशिष्ट अतिथि युवा नेता उत्तम कुमार ने किया. सुधीर मंगलेश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है.‌ संसाधन की कमी के कारण खिलाड़ी अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाते हैं. इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. कहा कि खेल का उद्देश्य अपनी प्रतिभा को दिखाना और खिलाड़ियों को उत्साहित करना होना चाहिए. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/the-spg-commandos-engaged-in-the-security-of-pm-modi-have-the-great-destroyer-fn-2000-assault-rifle-and-p90-submachine-gun/">पीएम

मोदी की सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो के पास होती है महाविनाशक एफएन-2000 असॉल्‍ट राइफल और पी90 सबमशीन गन         

हमेशा खिलाड़ियों की मदद के लिए तैयार हैं

सुधीर मंगलेश ने कहा कि वे हमेशा खिलाड़ियों की मदद के लिए तैयार हैं. उद्घाटन मैच विरहोन्हे बनाम कदम टोला होन्हे के बीच खेला गया. जिसमें विरहोन्हे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 136 रन बनाई. जवाबी पारी में उतरी कदम टोला होन्हे की टीम 80 रन में ऑल आउट हो गई. विरहोन्हे की टीम विजयी रही. मौके पर युगलकिशोर महतो, ताहिर अंसारी, रुकेश कुमार, रोहित करमाली, सिकेन्द्र महतो, महेंद्र ओहदार, संजय महतो, दशरथ कुमार, कैलाश महतो और पंकज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  पंजाब">https://lagatar.in/punjab-elections-pm-modi-announced-that-26th-december-will-be-celebrated-as-veer-bal-diwas-in-memory-of-four-sahibzadas-of-guru-gobind-singh-ji/">पंजाब

 चुनाव  : पीएम मोदी की घोषणा, गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की याद में 26 दिसंबर वीर बाल दिवस के रूप में मनेगा   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp