Durvej Alam Ramgarh: रामगढ़ विकास मंच सोमवार को होटल ट्रीट में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. रामगढ़ विकास मंच के कमल बगड़िया ने कहा कि छावनी परिषद के सीईओ पर रिश्वत लेने का आरोप बिल्कुल गलत है. छावनी परिषद का कोई अधिकारी या कर्मचारी द्वारा कभी भी व्यवसायी से किसी प्रकार की रिश्वत नहीं मांगी गयी है. किसी व्यक्ति द्वारा अधिकारियों पर इस तरह का बेबुनियाद आरोप लगाना अत्यंत अशोभनीय है. कमल बगड़िया ने कहा कि रामगढ़ विकास मंच का हर सदस्य छावनी परिषद के साथ खड़ा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के पूर्व होटल के सभागार में मंच की बैठक हुई. इसमें शहर के नागरिक, उद्यमी, व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. इसे भी पढ़ें- मोदी,">https://lagatar.in/yogi-met-modi-shah-rajnath-received-congratulations-invited/">मोदी,
शाह, राजनाथ से मिले योगी, मिली बधाई, दिया न्योता मंच ने कहा कि रामगढ़ शहर में आबादी बढ़ने और जमीन की कम उपलब्धता के कारण बहुमंजिली इमारतों का निर्माण करना समय के साथ इस क्षेत्र की जरूरत है. इसी के मद्देनजर छावनी परिषद द्वारा पूर्व में नई भवन नियमावली बनाकर लखनऊ कमान को स्वीकृति के लिए भेजा था. कहा कि रामगढ़ छावनी परिषद के पूर्व के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहर के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाई. वर्तमान छावनी अधिशासी अधिकारी रामगढ़ के विकास के वाहक हैं. ऐसे में पूर्व विधायक द्वारा बगैर किसी प्रमाण के आरोप लगाना पूर्णतया गलत और निराधार है. इस अवसर पर रामगढ़ विकास मंच के कमल बगड़िया, अमरेश गणक, विजय मेवाड़, अशोक मेवाड़, रोहित सिंह, सुरेश गणक और संतोष तिवारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-leader-shashi-tharoor-told-pm-modi-a-dynamic-person-gave-credit-for-the-victory-of-4-states/">कांग्रेस
नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी को बताय़ा डायनामिक व्यक्ति, 4 राज्य़ों की जीत का दिया क्रेडिट [wpse_comments_template]
छावनी परिषद पर रिश्वत लेने का आरोप बेबुनियाद है : रामगढ़ विकास मंच

Leave a Comment