Ranchi : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि भारत का लोकतंत्र संविधान की नींव पर टिका है, जिसमें एक व्यक्ति एक वोट का अधिकार दिया गया है. लेकिन भाजपा और चुनाव आयोग के गठजोड़ ने इस अधिकार की चोरी की है. वोट चोरी से भाजपा देश में सत्ता हासिल कर रही है और लोकतंत्र के पहरेदार ही लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं.
वोट चोरी में चुनाव आयोग की अग्रिम भूमिका
केशव महतो ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग वोट चोरी में अग्रिम भूमिका निभा रहा है और संवैधानिक संस्थाएं भाजपा के शासनकाल में कैद कर ली गई हैं. कहा कि राहुल गांधी ने सबूत के साथ वोट चोरी का खुलासा किया है, लेकिन चुनाव आयोग शपथ पत्र मांग रहा है, जो लोकतंत्र का मजाक है. उन्होंने जनता से वोट चोरी के खिलाफ खड़े होने और भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया है.
निष्पक्ष चुनाव की मांग
केशव महतो कमलेश ने मांग की है कि चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट जारी करे और मतदान का सीसीटीवी फुटेज जारी करे, ताकि जनता का भरोसा चुनाव पर कायम रह सके. उन्होंने कहा कि साफ सुथरी वोटर लिस्ट स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की नींव है, जो जनता का हक है, लेकिन इस हक पर डाका डाला जा रहा है.
Leave a Comment