Search

15 मई तक खाते में आ सकती है मंईयां योजना की राशि, चल रही तैयारी

Ranchi :  मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की आयु के लाभार्थियों अब तक दो बार तीन महीने की किस्त एक साथ दी जा चुकी है. अब लाभार्थी अप्रैल की किस्त का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, 15 मई से पहले लगभग 43 लाख लाभार्थियों को दो महीने की किस्त के तौर पर 5,000 रुपये जारी करने की तैयारी चल रही है. बता दें कि अपात्र लाभार्थियों और बैंक खातों में गड़बड़ी की जांच के बाद होली से पहले लगभग 38 लाख लाभार्थियों को तीन महीने की किस्त दी गयी थी. शेष 18 लाख लाभार्थियों की जांच अभी भी चल रही है. आधार सीडिंग का काम जोरों पर जिला स्तर पर आधार सीडिंग का काम तेजी से चल रहा है. इसके लिए विशेष शिविर लगाकर खातों को अपडेट किया जा रहा है. रांची में 29 अप्रैल को एक दिन का शिविर लगाया गया था, जबकि कई अन्य जिलों में 5 मई तक आधार सीडिंग का काम चलेगा. अब तक क्या हुआ : 
 - योजना की पहली किस्त अगस्त 2024 में जारी की गयी थी, जिसमें लाभार्थियों को प्रति माह 1,000 रुपये मिलते थे. - चुनाव से पहले सरकार ने प्रति माह 2,500 रुपये देने की घोषणा की थी, जिसे जनवरी 2025 से लागू किया गया. - अब तक कुल 43 लाख लाभार्थियों को एक साथ तीन महीने की राशि ट्रांसफर हो चुकी है. - शेष 13 लाख से ज्यादा लाभार्थियों का वेरिफिकेशन अभी भी चल रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp