Search

ओरमांझी जू में जल्द दिखेगी सफेद बाघिन की अटखेलियां, बाघ को मिलेगा जोड़ीदार

  • ओरमांझी जैविक उद्यान और नंदनकानन चिड़ियाघर भुवनेश्वर के बीच बन चुकी है सहमति
Ranchi  :   ओरमांझी के बिरसा जैविक उद्यान में जल्द ही सफेद बाघिन अटखेलियां दिखेगी. बिरसा जैविक उद्यान में सफेद बाघिन और कई तरह के पक्षियों को लाया जायेगा. सफेद बाघिन के आने से चिड़ियाघर में मौजूद जावा नामक बाघ को जोड़ीदार मिल जायेगा. इसके लिए ओरमांझी जैविक उद्यान से नंदनकानन चिड़ियाघर भुवनेश्वर ओडिशा के बीच सहमति बन चुकी है. सहमति के मुताबिक, एक जोड़ा बाघ, तीन जोड़ी नीलगाय और एक जोड़ा लकड़बग्घा लाया जायेगा. सबकुछ सामान्य रहा तो जुलाई के प्रथम सप्ताह में जानवरों को लाया जा सकता है. भुवनेश्वर चिड़ियाघर के अधिकारी बिरसा जैविक उद्यान आकर ले जाने वाले जानवरों को भी देख चुके हैं.

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के आदेश का है इंतजार

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से आदेश मिलते ही बिरसा जैविक उद्यान में जावा नामक सफेद बाघ की जोड़ी लगाने के लिए सफेद बाघिन को लाया जायेगा. साथ ही विभिन्न प्रजाति के पक्षी भी उद्यान में लाये जायेंगे. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के जानवरों के आदान-प्रदान नियम के तहत, दोनों जू के बीच समझौता होने के बाद बाघिन और पक्षी को लाने और बाघ, नीलगाय और लकड़बग्घा का आदान-प्रदान होगा. इसके लिए दोनों चिड़ियाघर के बीच सहमति हो गयी है. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण का आदेश प्राप्त होने के बाद जानवरों की अदला-बदली कर दी जायेगी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp