Search

मंईयां सम्मान योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्कः रामगढ़ डीसी

Ramgarh: 21 से 50 वर्ष आयु की महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में 12000 प्रति साल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाई गई मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत पात्र लाभुकों के पंजीकरण का काम उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर तीव्र गति से किया जा रहा है. इसी क्रम में चितरपुर प्रखंड की सुकरीगढ़ा पंचायत अंतर्गत लारिकला गांव में योजना का लाभ लेने तथा आवेदन ऑनलाइन प्रविष्टि को लेकर आवेदक से वार्ड सदस्य तथा सीएससी संचालक द्वारा पैसे की मांग किए जाने से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर उपायुक्त ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए बीडीओ ज्ञानमनी एक्का को मामले में प्राथमिकी दर्ज करा कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है. इसलिए सभी जिलावासी योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी तरह की अफवाह में न पड़ें. अगर किसी व्यक्ति द्वारा योजना का लाभ दिलाने को लेकर किसी तरह की कोई राशि की मांग की जाती है तो तत्काल इसकी शिकायत संबंधित प्रखंड कार्यालय अथवा जिला स्तर पर करें. इसे भी पढ़ें - बंगाल">https://lagatar.in/former-bengal-cm-budhadev-bhattacharya-passed-away-was-ill-for-a-long-time/">बंगाल

के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, लंबे समय से थे बीमार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp