Ranchi: कैथोलिक कलीसिया ने रविवार को प्रभु यीसु के शरीर और रक्त का पर्व मनाया. इस पर्व पर संत मारिया गिरजाघर में आयोजित मिस्सा के मुख्य अनुष्ठाता आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो थे. कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर इस पर्व को ऑनलाइन आयोजित किया गया. संदेश देते हुए आर्चबिशप ने कहा कि यह आदेश का पर्व है. यूखरिस्तीय बलिदान (परम प्रसाद) हमारे जीवन का केंद्र और चरम बिंदू है. इस पर्व के दौरान हम प्रभु यीसु के बलिदान को दोहराते हैं और उनके मांस और रक्त को ग्रहण करते हैं.
alt="" class="wp-image-83375"/>
इसे भी पढ़ें-कोरोना">https://lagatar.in/financial-burden-families-increased-online-classes-during-corona-period/83326/">कोरोना
काल में ऑनलाइन क्लास से परिवारों पर बढ़ा आर्थिक बोझ
आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि इस पर्व से हमें दो महत्त्वपूर्ण शिक्षा मिलती है. पहली- यूखरिस्तीय बलिदान में विश्वासपूर्वक भक्ति करना और दूसरा- जिस तरह से ईश्वर ने हमारी मुक्ति के लिए अपने आप को त्याग दिया, उसी तरह हमें भी ईश्वर की महिमा और अपने पड़ोसियों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करना है.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment