पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा, समान नागरिक संहिता संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ, सरकार इसे लागू न करे
हम भाग्यवान हैं क्योंकि हम राजा ख्रीस्त की संतान और प्रजा हैं – आर्चबिशप
पर्व पर विश्वासियों को संदेश देते हुए आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि यह अनन्त सत्य है कि हमारा प्रभु येसु राजाओं का राजा है. शैतान और अनन्त मृत्यु पर उन्होंने विजय पायी. येसु हमें प्रेम, शान्ति और न्याय के अपने राज्य के सदस्य बनने के लिए आमंत्रित करते हैं. पर उन्होंने चूंकि हमें स्वतंत्राता का वरदान दिया है वह किसी से ज़बरदस्ती नहीं करते. वह सभी की स्वतंत्राता का सम्मान करते हैं. और प्रेम करते है. येसु राजाओं के राजा, सृष्टिकर्त्ता, मानव जाति के पिता हैं. अन्न-जल-प्रदाता हैं और न्यायी हैं. संसार के अंत में वह हमारी न्याय करेगा और हमारे कर्म के अनुसार फल देगा. हम भाग्यवान हैं क्योंकि हम ऐसे राजा की संतान और प्रजा हैं. हम अपने राजा का जयजयकार, आदर, सम्मान, और पूजा करते हैं. उनके राज्य के अनुसार जीवन जीन का संकल्प लेते हैं. इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/warm-welcome-to-congress-state-president-in-bokaro/">बोकारोमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत
हजारों विश्वासी शोभायात्रा में होते थे शामिल
मालूम हो कि हर वर्ष ख्रीस्त राजा के पर्व पर भारी संख्या में मसीही विश्वासी शोभायात्रा निकालते थे. कोविड में सुरक्षा की दृष्टि से यह इस वर्ष नहीं निकाला गया. यह दिन इसलिए खास होता है क्योंकि यह क्रिश्चन कैलेंडर का अंतिम दिन और नए वर्ष, एडवेंट सीनज की शुरुआत होती है. रांची महाधर्मप्रांत में पर्व पर हजारों विश्वासी संत मेरिज कैथेड्रल से अलबर्ट एक्का चौक, प्लाजा, लालपुर चौक, डंगराटोली होते हुए लोयला मैदान जाते थे. ख्रीस्त हमारा राजा है के नारे लगाते हुए ढोल-मांदर की धुन पर झूमते हुए लोग आगे बढ़ते थे और अंत में प्रार्थना कर प्रभु की कृपा के लिए धन्यवाद देते थे. इसे भी पढ़ें-राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-modi-lies-people-do-not-trust-singhvi-said-china-has-established-a-village-in-arunachal/">राहुलगांधी ने कहा, मोदी झूठ बोलते हैं, जनता को भरोसा नहीं, सिंघवी बोले, चीन ने अरुणाचल प्रदेश में गांव बसाया, पीएम मोदी चुप हैं
Leave a Comment