Search

डायन बिसाही मामले में अब तक नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी

Ranchi: ओरमांझी इलाके में आरोपी रोहित महतो ने अपनी पड़ोसी 40 वर्षीय रंजना देवी को डायन बताकर जान से मारने की कोशिश की थी. मारपीट को लेकर थाने में पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. ओरमांझी थाना कांड संख्या 235/20 धारा 341, 323, 504, 506 और 447 के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोपी को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया है. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर आरोपी को भगाने का आरोप लगाया है. आरोपी पिछले दो महीने से फरार हैं. इसे भी पढ़ें: टीपीसी">https://lagatar.in/former-ceo-of-barc-partho-dasgupta-accused-of-republic-tv-trp-scam-hospitalized-in-jj-hospital/18439/">टीपीसी

के हार्डकोर उग्रवादी गणेश गंझू समेत दो उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

जानें क्या है मामला

पीड़िता की बेटी ने बताया कि प्रकरण के अनुसार 13 दिसंबर को दोपहर के करीब 3 बजे उसकी मां अपने खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान खेत में आरोपी ने डंडे से पीटकर उसे अधमरा कर दिया. रंजना देवी सुबह से ही अपने खेत में धान बांधने गयी हुई थी, तभी रोहित ने उसे डायन बताते हुए डंडे से हमला कर दिया. महिला के दोनों हाथ टूट गये और सिर पर भी गंभीर चोटें आयी. इसे भी पढ़ें: पढ़ें">https://lagatar.in/read-what-happened-in-the-chat-of-arnab-goswami-and-barc-ceo/18453/">पढ़ें

अर्नब गोस्वामी और BARC सीईओ के चैट में क्या हुई बात, कौन है AS ? ओरमांझी थाना में एफआईआर भी दर्ज कराया गया था, लेकिन आरोपी के फरार होने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने महिला को पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी.

क्या कहती है पीड़िता की बेटी

आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. आरेपी के नहीं पकड़े जाने से पीड़िता के परिवार में अब भी डर का माहौल है. दूसरी ओर पीड़िता के परिवार पर दबाब बनाया जा रहा है कि वे केस को वापस ले और समझौता करें. इसके साथ ही आरोपी की बेल कराने की भी कोशिश की जा रही है. दो माह से अधिक समय बीत चुका है और अब भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है.

क्या कहते है ग्रामीण एसपी नौशाद आलम

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने लगातार न्यूज को बताया कि मामले में पुलिस दबिश दे रही है. और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसे भी देखें:

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp