Dhanbad : रैमसन रेसीडेंसी में चल रहे द आर्ट ऑफ लिविंग का तीन दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम 25 जून रविवार को संपन्न हो गया. कार्यक्रम को आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन के मीडिया कॉर्डिनेटर मयंक सिंह और टीएओएल प्रशिक्षिका सोनी कुमारी ने सुगम बनाया. कार्यक्रम में ऑफ लिविंग की फ्लैगशिप सुदर्शन क्रिया का अनुभव किया गया. प्रतिभागियों ने सुदर्शन क्रिया, योग, प्राणयाम, गहन निद्रा, मन में स्पष्टता, कार्यक्षमता बढ़ाने, शरीर की पीड़ा से राहत मिलने, ध्यान के द्वारा आनंद की अनुभूति, कंसंट्रेशन में वृद्धि का अनुभव और ध्यान का प्रतिदिन अभ्यास किया. कार्यक्रम मे तनुजा सिंह, अभिषेक कुमार, विशाल वर्मा, अफसरी परवीन, जूही महतो, आकाश, गौरव, ललन चौधरी, आशा देवी, मोहिनी वर्मा, सोनाली सिंह, जेनी सिन्हा, रामाधार प्रसाद, विकास कुमार चौधरी आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-the-midst-of-weak-monsoon-sometimes-light-and-sometimes-heavy-rain-in-the-city/">धनबाद
: कमजोर मानसून के बीच शहर में कभी हल्की तो कभी झमाझम बारिश [wpse_comments_template]
आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस प्रोग्राम का समापन

Leave a Comment