Search

महिला पुलिसकर्मी के गुस्से का शिकार बना ऑटो चालक, जमकर पिटाई

Ranchi: महिला पुलिसकर्मी के गुस्से का शिकार एक ऑटो चालक बन गया. यह मामला राजधानी रांची के हिनू चौक के पास की है. जहां गुरुवार को एक ऑटो चालक महिला पुलिसकर्मी के गुस्से का शिकार हो गया. ऑटो चालक से हल्की टक्कर के बाद गुस्से में आई महिला पुलिसकर्मी ने पहले उस ऑटो चालक को तड़ातड़ थप्पड़ जड़ दिये. इसके बाद ऑटो से खींचकर जमीन पर गिरा दिया. ऑटो चालक की गाड़ी से महिला पुलिस कर्मी की स्कूटी में खरोंच लग गयी थी. जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी गुस्से से आगबबूला हो गई. इसे पढ़ें-मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/ed-searches-young-indians-office-in-presence-of-mallikarjun-kharge-finds-evidence-of-hawala-transactions/">मल्लिकार्जुन

खड़गे की मौजूदगी में यंग इंडियन के कार्यालय में ईडी की तलाशी, हवाला लेनदेन के सबूत मिले!
[caption id="attachment_379409" align="aligncenter" width="360"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/2-7.jpg"

alt="" width="360" height="270" /> ऑटो चालक को गाड़ी से खींचकर गिराती महिला पुलिसकर्मी[/caption]  

ऑटो चालक बार-बार अपनी गलती नहीं होने की दुहाई देता रहा

पूरी घटना के दौरान ऑटो चालक बार-बार अपनी गलती नहीं होने की दुहाई देता रहा, लेकिन महिला पुलिसकर्मी ने उसकी एक न सुनी. घटना के बाद महिला पुलिसकर्मी ने अपने फोन से किसी ट्रैफिक अधिकारी को कॉल मिलाया. लेकिन उसके वहां पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने ऑटो चालक को महिला पुलिसकर्मी की चंगुल से मुक्त करा दिया. हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष के द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. इसे भी पढ़ें-एक">https://lagatar.in/heartbroken-by-the-behavior-of-one-party-forced-to-adjourn-the-house-a-day-earlier-speaker/">एक

दल के व्यवहार से मन आहत, मजबूर होकर सदन को एक दिन पूर्व किया स्थगित: स्पीकर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp