Jamshedpur : परसुडीह क्षेत्र में विद्युत तार बिछाने के कार्य में अनियमितता बरतने और आम लोगों को सड़क की खुदाई से हो रही परेशानी की शिकायत बंगबंधु संस्था ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक (जीएम) से गुरुवार को मिला. संस्था के प्रतिनिधिमंडल में शामिल अपर्णा गुहा ने बताया कि परसुडीह प्रमथनगर क्षेत्र में मुख्य सड़क की खुदाई करने और सुरक्षा उपायों की अनदेखी से आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. सड़क पर जाम की स्थिति भी बनी रहती है. क्षेत्र में विद्युत तार बिछाने के काम की मॉनिटरिंग अधिकारियों द्वारा नहीं करने से ठेकेदार गुणवत्तापूर्ण काम नहीं कर रहा है. इसे भी पढ़ें : विधायक">https://lagatar.in/mla-mangal-kalindi-demands-ku-vice-chancellor-to-lose-degree-college-in-bodam/">विधायक
मंगल कालिंदी ने केयू के कुलपति से बोड़ाम में डिग्री कॉलेज खोने की मांग की इस संबंध में महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपा गया. जीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर कड़ी फटकार लगाई और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. मौके पर जुरण मुखर्जी, पम्पा मुखर्जी, अनुपम धर, प्रदीप भौमिक, रंजन राय, राजेश रॉय, कमल चक्रवर्ती, रत्ना पात्रो, बप्पा दे, सौरिन बनर्जी, पल्लब राय और अन्य लोग शामिल थे. [wpse_comments_template]
परसुडीह में बिजली समस्या दूर करने की मांग को लेकर विद्युत विभाग के जीएम से मिला बंगबंधु संस्था

Leave a Comment