LagatarDesk : अगर आपको भी मई महीने में बैंक के जरुरी कामकाज करना है तो यह खबर आपके लिए है. मई में 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. 5 दिन पर्व के कारण बैंक बंद होंगे. इन छुट्टियों के अलावा बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इसलिए, अगर हम शनिवार और रविवार को जोड़ें तो मई 2021 में बैंक कुल 9 दिनों के लिए बंद रहेंगे. RBI की वेबसाइट के अनुसार, मई 2021 में बैंक की छुट्टियों में विभिन्न त्योहार शामिल हैं. जैसे महाराष्ट्र दिवस, रमजान, बुद्ध पूर्णिमा आदि.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण केवल चार घंटे खुले रहेंगे बैंक
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बैंकों में कामकाज का तरीका बदल गया है. कंटेनमेंट जोन के बैंकों के कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए सुविधाओं को सीमित कर दिया गया है. इसके साथ ही कई राज्यों में बैंकों के वर्किंग पीरियड को घटाकर 4 घंटे कर दिया गया है.
आइये जानते हैं मई में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक
1 मई : महाराष्ट्र दिन/ मजदूर दिवस है.
इस दिन बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
2 मई : रविवार
7 मई : Jumat-ul-Vida के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
8 मई : दूसरा शनिवार
9 मई : रविवार
13 मई : रमजान ईद (ईद-उल-फितर) है. बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
14 मई : भगवान श्री परशुराम जयंति/रमजान-ईद /बसावा जयंती और अक्षय तृतीया है.
इस अवसर पर अगरतला, अहमदाबाद, आइजॉल, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पटना, पणजी, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
16 मई : रविवार
22 मई : चौथा शनिवार
23 मई : रविवार
26 मई : बुद्ध पूर्णिमा है. इस दिन अगरतल्ला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
30 मई : रविवार
https://lagatar.in/greta-thunberg-tweeted-about-coronas-deteriorating-situation-in-india/54828/
ICICI बैंक के मुनाफे में 260 फीसदी का आया उछाल, मार्च तिमाही में 4403 करोड़ रहा नेट प्रॉफिट