लड़ाई अपने समाज व संस्कृति की रक्षा के लिए
उन्होंने कहा कि हम विकास की बुनियाद आधारित राजनीति करते हैं. झारखंडी विचारधारा की राजनीति करते हैं. लोगों के दिलों में जगह बनाने की राजनीति करते हैं. झारखंडी मूल्यों, संस्कृति एवं स्वाभिमान की सुरक्षा आजसू पार्टी का एकमात्र उद्देश्य एवं लक्ष्य है. हमारी लड़ाई अपने समाज व संस्कृति की रक्षा के लिए है. हमारा संघर्ष एवं हमारी यह लड़ाई और व्यापक हो तथा राज्य के हर गली, मोहल्ले, हर पंचायत, हर प्रखण्ड तक पहुंचे, इसी उद्देश्य के साथ हमने जनसंग्रह-धनसंग्रह अभियान का शुभारंभ किया.500 पिलर मेंबर ने दिया जनसंग्रह-धनसंग्रह कार्यक्रम में योगदान
ओरमांझी में आयोजित कार्यक्रम में एक साथ 500 पिलर मेंबर ने जनसंग्रह-धनसंग्रह अभियान से जुड़कर आजसू पार्टी को योगदान दिया. इस दौरान आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने सभी सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि हमने लड़कर इस राज्य का निर्माण किया. अब इसे गढ़ने की जिम्मेदारी युवाओं पर है. आज झामुमो महागठबंधन की सरकार ने झारखंड एवं झारखंडियों की पहचान को खतरे में डाल दिया है, यह वक़्त चुप बैठने का नहीं है.7 मार्च को विधानसभा का घेराव
हर नगर, हर गांव, हर टोला-मोहल्ला के लोगों को जागृत करना होगा, उन्हें राज्य गठन के मूल उद्देश्य को समझाना होगा. झारखण्डियों को एकजुट करने की जिम्मेदारी हम सभी पर है. उन्होंने कहा कि झारखण्ड एवं झारखण्डियों के विषयों पर आजसू पार्टी समझौता नहीं करेगी. आगामी 7 मार्च को होने वाले विधानसभा घेराव के साथ एक नए उलगुलान का आगाज होगा. इसे भी पढ़ें - कमांड">https://lagatar.in/ccr-merged-with-command-control-and-communication-center-police-monitoring-the-city-with-hi-tech-cameras/">कमांडकंट्रोल और कम्युनिकेशन सेंटर से मर्ज हुआ CCR, हाईटेक कैमरों से पुलिस कर रही शहर की निगरानी wpse_comments_template

Leave a Comment