Search

उंटारी रोड प्रखंड के बीडीओ ने अबुआ आवास के लाभुकों के घर-घर जाकर किया निरीक्षण

बीडीओ ने अबुआ आवास के लाभुकों के घर-घर जाकर किया निरीक्षण जल्द अबुआ आवास के लाभुक के खाते में जायेगी पहली किस्त : बीडीओ Palamu :  उंटारी रोड प्रखंड के बीडीओ श्रवण कुमार भगत ने शुक्रवार को जोगा पंचायत के जोगा, कुल्ही और बिरजा गांवों में अबुआ आवास योजना के लाभुकों के घर-घर जाकर निरीक्षण किया. डोर टू डोर जाकर उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि जो लोग सूची में हैं, वे वास्तव में योजना के लिए योग्य है या नहीं. बीडीओ ने जांच के दौरान पाया कि अबुआ आवास योजना के तहत योग्य लाभुकों का ही चयन किया गया है. बीडीओ ने बताया किपहली किस्त की राशि जल्द ही लाभुकों के खातों में भेजी जायेगी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिरजा गांव में श्रवण कुमार (14 वर्षीय) से भी मुलाकात की उसके परिजनों से दिव्यांगता पेंशन के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर पंचायत सचिव मुन्ना सिंह और पंचायत स्वयंसेवक अजित कुमार भी मौजूद थे.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-17-18.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-994016" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-17-18.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Follow us on WhatsApp