Search

स्विट्जरलैंड फिल्म फेस्टिवल में दिखेगी पलामू की खूबसूरती

पर्दे पर दिखेंगे स्थानीय कलाकार सैकत चटर्जी
पलामू और धनबाद में हुई है फिल्म “व्हिस्पर ऑफ फायर एंड वाटर” की शूटिंग
Medininagar: आगामी 2 से 12 अगस्त तक स्विट्जरलैंड में आयोजित लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के लिए पलामू में शूट की गयी फिल्म का चयन हुआ है. यह फेस्टिवल सबसे पुरानी फिल्म फेस्टिवलों में से एक है. फिल्म का नाम “व्हिस्पर ऑफ़ फायर एंड वाटर” है. यह हिंदी और बांग्ला भाषा में बनाई गई है. फिल्म के निर्देशक लुद्धक चटर्जी हैं, जो उनकी पहली फिल्म है. लुद्धक चटर्जी ने बताया कि यह एक सामान्य फिल्म नहीं है. एक कलात्मक फिल्म है. इसकी कहानी भी लीक से हटकर है.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-padma-shri-jamuna-tudu-met-babulal-marandi/">चाकुलिया

: बाबूलाल मरांडी से मिली पद्मश्री जमुना टुडू
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/ffff-4.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

प्रतिष्ठित ग्रीन पार्दो पुरस्कार के लिए भी नामित

फिल्म में एक ऐसे युवा की कहानी है जो ब्रह्मांड में पाए जाने वाले शब्दों की खोज में भटक रहा है. इसे फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जायेगा. साथ ही इसे प्रतिष्ठित ग्रीन पार्दो पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया है. इसकी शूटिंग झारखंड के धनबाद और पलामू में हुई है. फिल्म में पलामू टाइगर रिज़र्व के प्राकृतिक सुंदरता को भी शानदार ढंग से दिखाया गया है. निर्देशक ने कहा कि आने वाले समय में पलामू की खूबसूरत वादियों में फिर से नई फिल्म की शूटिंग करने की प्लानिंग की जा रही है. फिल्म के हीरो बंगाल के जाने माने अभिनेता साग्निक मुख़र्जी हैं. इनके साथ इस फिल्म में झारखंड के वरीय रंगकर्मी व छायाकार सैकत चटर्जी एक अहम भूमिका निभाते दिखेंगे. धनबाद के अभिनेता रोहित कुमार ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है. इनके साथ बंगाल के फिल्म इंडस्ट्री के स्थापित अभिनेता दीपक हालदार, अमित साहा, रोहिणी चटर्जी आदि नजर आएंगे.
इसे भी पढ़ें :शरद">https://lagatar.in/sharad-pawar-said-on-ajits-suggestion-to-retire-i-am-neither-tired-nor-retired-gave-the-example-of-morarji-desai/">शरद

पवार ने सेवानिवृत्त होने के अजित के सुझाव पर कहा, न टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं… मोरारजी देसाई का उदाहरण दिया
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/ffff-3-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

पलामू में कई फिल्मों की होगी शूटिंग, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका

निर्देशक लुद्धक चटर्जी ने बताया कि पलामू में “व्हिस्पर ऑफ फायर एंड वाटर” की शूटिंग पूरा कराने में मासूम आर्ट ग्रुप और सैकत चटर्जी की अहम भूमिका रही है. मासूम आर्ट ग्रुप के अमर कुमार भांजा व राहुल कुमार ने इस फिल्म के तकनीकी टीम में शामिल थे. सैकत चटर्जी ने कहा कि उनकी फिल्मों का सफर काफी देर से शुरू हुई है. अब उनका लक्ष्य है कि पलामू का नाम फ़िल्मी दुनिया में स्थापित किया जाय. वो आज अपने कैरियर के जिस मुकाम पर हैं वो पलामू के लोगों और मासूम आर्ट ग्रुप के साथी कलाकारों से मिले प्यार, सहयोग और आशीर्वाद के कारण ही है. सैकत चटर्जी ने कहा कि आने वाले दिनों में पलामू में और भी कई फिल्म व वेब सीरीज की शूटिंग होने वाली है जिसमें स्थानीय कलाकारों को भरपूर मौका मिलेगा.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp