Lagatar desk : बिग बॉस 19’ को खत्म हुए एक महीना हो चुका है. अब हाल ही में दुबई में डैन्यूब प्रॉपर्टीज की ओर से बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स शामिल हुए. इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.इस इवेंट में सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं तान्या मित्तल, जो एक बार फिर अपने बिग बॉस के अनुभव को लेकर भावुक होती नजर आई.
तान्या मित्तल ने साझा किया अपना दर्द
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में डैन्यूब प्रॉपर्टीज के ओनर रिज़वान साजन ने बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जीत की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें लगा था कि तान्या मित्तल शो जीतेगी.
इसके बाद रिज़वान ने तान्या से सवाल किया कि जब घर में ज्यादातर लोग उनके खिलाफ थे, तब बिना किसी सपोर्ट के टिके रहना कितना मुश्किल था. इस पर तान्या भावुक हो गई और उन्होंने कहा कि शो के दौरान उनकी छोटी-छोटी बातों पर मजाक उड़ाया जाता था.
तान्या ने कहा, पूरे 16-17 लोग मिलकर एक ही लड़की का मजाक उड़ाते थे. मेरी सच्चाई पर सवाल उठाए गए, मेरे घर तक को लेकर बातें कही गई. एक लिमिट होती है, उसके बाद इंसान थक जाता है. जब कोई आपकी बात मानने को तैयार ही न हो, तो फिर समझाने का मन भी नहीं करता.
उन्होंने आगे बताया कि उस माहौल में खुद को संभालना और अकेले सर्वाइव करना बेहद मुश्किल था.मैं रामजी से यही प्रार्थना करती हूं कि कोई भी मेरी जैसी सिचुएशन में न आए, जब पूरे घर के लोग आपके खिलाफ हों. पेड़ों से बात करना कोई शौक नहीं होता, वो मजबूरी होती है.
Gaurav khanna ki beizzati plus bigg boss ke fixed winner ki script leak dono ho gaya🤣🤣🤣#TanyaMittal pic.twitter.com/urYTfBpqQS
— Priya Vatsh 2.0 (@vatshpriya2) January 6, 2026
पार्टी में दिखी मस्ती और मनोरंजन
हालांकि भावुक पलों के बीच पार्टी में जमकर मस्ती भी देखने को मिली. सभी कंटेस्टेंट्स ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे के साथ समय बिताया. गौरव खन्ना ने तान्या की मिमिक्री कर माहौल हल्का किया और पत्नी आकांक्षा के साथ डांस भी किया.
अमाल मलिक बने पार्टी की जान
इस सक्सेस पार्टी की सबसे बड़ी हाईलाइट रहे सिंगर अमाल मलिक. उन्होंने सफेद पियानो पर बैठकर रोमांटिक धुने बजाई और अपनी दोस्त नीलम गिरी के लिए खास गाना गाया. अमाल की परफॉर्मेंस सुनकर वहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए, वहीं नीलम गिरी शर्म से लाल नजर आई.
ग्लैमर से सजी दुबई की शाम
दुबई पहुंचते ही सभी सितारों के ग्लैमरस लुक्स ने फैंस का ध्यान खींच लिया. इस इवेंट में अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, मृदुल, गौरव खन्ना, नेहल, बसीर अली, अभिषेक बजाज, अशनूर, प्रणीत मोरे, कुनिका सदानंद, आवेज दरबार सहित कई कंटेस्टेंट्स एक बार फिर साथ नजर आए
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment