Search

12 मई से रांची में फुटबॉल का सबसे बड़ा लीग होगा शुरू होगा, 32 टीमों के बीच होगा महामुकाबला

Ranchi : रविवार से सत्र 2024-25 के सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग की शुरुआत हो जाएगी. छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से खेले जाने वाले लीग के सभी मैच पहली बार होटवार के खेलगांव में खेले जाएंगे. सीएए के महासचिव आसिफ नईम ने बताया कि हर दिन दोनों ग्राउंड में 2-2 मैच खेले जाएंगे. 32 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. सभी ग्रुप में 8-8 टीम को रखा गया है. हर ग्रुप से टॉप 2 टीम नॉक आउट के लिए क्वालीफाई करेगी. हर दिन 4 मैच खेले जाएंगे. सीनियर डिवीजन लीग के सबसे कम अंक लाने वाली 2 टीम रेलिगेट होकर बी डिवीजन में चली जाएगी. पहली बार लीग का आयोजन मई से शुरू कराया जा रहा है. ताकि समय पर लीग खत्म हो जाए. पहला मैच मेकॉन व फोर एस बड़ाम के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच बिरसा क्लब कोकर व चुट्‌टू के बीच खेला जाएगा. वहीं, उद्घाटन मुकाबला दिन के 2 बजे से जेएसएसपीएस व रुपुपीढ़ी के बीच होगा. चौथा मैच संत जॉन्स व स्पोर्टिंग यूनियन के बीच खेला जाएगा. उद्घाटन मैच में जेके इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन जितेंद्र सिंह, मिशन ब्लू फाउंडेशन के डायरेक्टर पंकज सोनी, नामकुम जिप सदस्य राम अवतार केरकेट्‌टा, सोशल वर्कर मो. फरीद खान, सोशल वर्कर धर्मेंद्र सिंह, डॉ. सामुएल लकड़ा सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहेंगे.

इनके बीच होगा मुकाबला

ग्रुप-ए: मेकॉन, बिरसा क्लब कोकर, न्यू झारखंड नामकुम, फोर एस बड़ाम, राजा स्पोर्ट्स बरियातू, इरबा, चुट्‌टू, आदर्श स्पोर्ट्स. ग्रुप-बी: जेएसएसपीएस, स्पोर्टिंग यूनियन, ब्लैक टाइगर, रुपुपीढ़ी, जीएफसी गाड़ी होटवार, जेएसए, संत जॉन्स, कांके. ग्रुप-सी: एकांबा, अमर भारती, जय जवान, मोरहाबादी एक्सप्रेस, मोरहाबादी एफसी, सेरसा रांची, स्वर्णरेखा एफसी, हटिया ब्वॉयज. ग्रुप-डी: दुबलिया, आरएफए, बड़ा घाघरा, एफसी अरगोड़ा, 9 बुलेट कव्वाली, ब्रांबे, बहु बाजार, बांधगाड़ी एफसी. इसे भी पढ़ें :  BREAKING">https://lagatar.in/breaking-huge-amount-of-cash-recovered-from-a-car-in-ranchis-assembly-police-station-area/">BREAKING

: रांची के विधानसभा थाना क्षेत्र में एक कार से 3.35 लाख कैश बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp