धनबाद के चौक-चौराहों पर हो रही जांच
धनबाद के सभी थाना क्षेत्र के चौक चौराहों पर पुलिस बाइक चालक के हेलमेट और कागजात की जांच कर रही है. कार में भी सीट बेल्ट की जांच की जा रही है. हेलमेट नहीं पहनने और कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 1000 का चालान काटा जा रहा है. कागजात नहीं है तो इससे अधिक का चालान कटेगा. अगर तत्काल चालान नहीं कटवाए तो बाइक को पुलिस उठाकर थाना ले जाएगी.बैंकमोड़ सहित कई जगहों में चला अभियान
धनबाद शहर में खासकर धनबाद सदर थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक, हीरापुर, श्रमिक चौक में पुलिस विशेष जांच अभियान चला रही है. बैंक मोड चौक, श्रीराम प्लाजा के समीप और पुराना बाजार पानी टंकी में भी जांच कर रही है.कई लोग पकड़े गए, जुर्माना भरा
14 दिसंबर मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस और बैंक मोड पुलिस ने पानी टंकी के समीप बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे कई लोगों को पकड़ा और चालान काटे. जिन्होंने पैसा नहीं दिया, उनकी बाइक ऑटो में डालकर थाना ले जाया गया.कई बार पुलिस दे चुकी है चेतावनी
वही सिटी सेंटर और श्रमिक चौक में भी कई बाइक चालक जो हेलमेट नहीं पहने थे या जिस कार में सीट बेल्ट नहीं लगाया मिला, उनका भी चालान काटा गया. बता दें कि आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए धनबाद पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाया है, ताकि बाइक चालक हेलमेट जरूर पहनें और कार चालक सीट बेल्ट लगाएं. कई बार चेतावनी दी गई और अब सीधे चालान काटा जा रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/national-institute-of-malaria-research-team-reached-dhanbad/">धनबादपहुंची नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मलेरिया रिसर्च की टीम [wpse_comments_template]
Leave a Comment