Lagatar desk : प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म ‘द ब्लफ’ रिलीज को तैयार है. यह फिल्म 25 फरवरी 2026 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इसी बीच फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें प्रियंका का तूफानी एक्शन अंदाज ने दर्शकों का ध्यान खींच रहा है.
प्रियंका चोपड़ा का जबरदस्त एक्शन
ट्रेलर में प्रियंका को पूर्व महिला समुद्री डाकू एर्सेल ‘ब्लडी मैरी’ बोदेन के किरदार में दिखाया गया है. उनके एक्शन सीन्स इतने खूंखार हैं कि सोशल मीडिया पर लोग उनकी तुलना ‘धुरंधर’ के डकैत से कर रहे हैं. ट्रेलर में प्रियंका दुश्मनों पर तलवारबाजी, चाकू चलाना और फाइट सीन करती दिख रही हैं, जिससे यह साफ है कि यह फिल्म कोई साधारण एडवेंचर नहीं, बल्कि आर-रेटेड थ्रिलर है.
कहानी की झलक
फिल्म की कहानी 19वीं सदी के अंत में कैरिबियन के केमन आइलैंड्स में सेट है. प्रियंका का किरदार अपने पति और बच्चों के साथ शांत जीवन जी रही होती है, लेकिन अचानक उसका पुराना कैप्टन (कार्ल अर्बन) बदला लेने लौटता है. दरअसल, प्रियंका पहले उसे धोखा देकर खजाना ले गई थी. ट्रेलर में बदला, परिवार की रक्षा और मातृत्व की भावनाओं के साथ--साथ खून-खराबा और हिंसक फाइट सीन भी दिखाए गए हैं.
प्रियंका ने शेयर किया ट्रेलर
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा-ये कहानी खून से लथपथ रेत के साथ ही खत्म होगी. 'द ब्लफ' 25 फरवरी को प्राइम वीडियो पर आ रही है.
फिल्म की मुख्य टीम
फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के अलावा कार्ल अर्बन, टेमुएरा मॉरिसन, इस्माइल क्रूज कोर्डोवा, सफिया ओकली-ग्रीन और वेदांतन नायडू जैसे कलाकार भी हैं. इसका निर्देशन फ्रैंक ई.फ्लावर्स ने किया है, जबकि रूसो ब्रदर्स ने प्रोडक्शन और जोई सलदाना ने एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर का काम किया है. कहा जा रहा है कि यह प्रियंका की हॉलीवुड में पहली प्रोडक्शन फिल्म भी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment