Search

गिरिडीहः खुखरा के एक घर में पिता, पुत्र व दो पुत्री के शव मिले

Ranchi/Giridih: गिरिडीह जिला के खुखरा थाना क्षेत्र के एक घर से चार (4) लोगों का शव बरामद किया गया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना खुखरा थाना क्षेत्र के महेशलिट्टी गांव की है.  जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह जिनके शव मिले, उनमें सनाउल और उनके तीन बच्चे शामिल हैं. सनाउल की उम्र 36 साल थी. उसका शव फंदे से लटकता मिला है. घटना की वजह का पता नहीं पाया है.  पुलिस को आशंका है कि सनाउल ने ही पहले अपने तीनों बच्चों की हत्या गला दबा करके कर दी औऱ फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सनाउल के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है कि वह राजमिस्त्री का काम करता था. उसके घर पर राशन व कपड़े की एक दुकान भी है.  मरने वालों में सनाउल की पुत्री आफरीन (12),  जेबा नाज (06) और पुत्र सफाउल (08) शामिल है.  घटना की जानकारी सुबह में लोगों को मिली. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना के बारे में पुलिस को खबर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद खुखरा थाना की पुलिस महेशलिट्टी गांव पहुंची. पुलिस ने चारो शव का पंचनामा करके उन्हें पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अगर सनाउल ने ही अपने बच्चों की हत्या करके खुद आत्महत्या कर ली है, तो इसके पीछे की वजह क्या है. हालांकि पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि जांच इस बात की भी की जा रही है कि कहीं किसी बाहर वाले ने तो घटना को अंजाम नहीं दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp