Manoharpur : मनोहरपुर रेल क्षेत्र में सोमवार की सुबह निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन के बगल से जीआरपी ने करीब 35 साल के एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. इस मामले में जीआरपी आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति को रविवार को कुछ लोगों ने नशे की हालत में रेल क्षेत्र में देखा था, परंतु सोमवार सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक के पास निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन के बगल में पाया गया. इसे भी पढ़ें : झामुमो">https://lagatar.in/jmm-due-to-factionalism-the-reorganization-of-manoharpur-and-sonua-block-committee-was-postponed/">झामुमो
: गुटबाजी के कारण मनोहरपुर और सोनुआ प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन टला इसकी सूचना मिलने पर मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित, एसआई अनिकेत कुमार, एएसआई बीडी राम व संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और शव को शिनाख्त करवाने का प्रयास किया, परंतु वे सफल नहीं हो सके. बाद में रेल क्षेत्र में शव होने की वजह से इसकी सूचना मनोहरपुर जीआरपी को दी गई. उसके बाद भी लोकल व जीआरपी थाना में शव होने को लेकर असमंजस बनी रही. बाद में जीआरपी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया. [wpse_comments_template]
रेल ट्रैक के किनारे 35 वर्षीय अज्ञात युवक का मिला शव, पुलिस पहचान करने में जुटी

Leave a Comment