Search

पिठोरिया से छह दिन से लापता बच्चे का शव कुएं में मिला, परिजनों ने लगाया अपहरण कर हत्या का आरोप

 Ranchi :  पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेठकोनकी गांव से 6 दिन पहले लापता बच्चे का शव रविवार सुबह एक कुएं से बरामद हुआ है. शव शाहजहां अंसारी के सात वर्षीय पुत्र शाहनवाज अंसारी का है  परिजनों ने अपहरण कर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कुएं से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

छह दिन से लापता था बच्चा

पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेठकोनकी गांव से सात साल का बच्चा शाहनवाज अंसारी पिछले छह दिनों से लापता था. पुलिस  विशेष टीम बनाकर बच्चे की बरामदगी के लिए जुटी हुई थी. लेकिन इसी बीच रविवार की सुबह बच्चे का शव कुएं में तैरते हुए मिला. गौरतलब है कि शनिवार को पुलिस के कई अधिकारियों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी भी ली थी.

 बोरिंग विवाद में अपहरण की आशंका

जानकारी के अनुसार बच्चे के पिता ने बोरिंग के विवाद में अपहरण की आशंका जताई थी. बताया जा रहा है कि शाहजहां अंसारी 12 जनवरी को अपने घर के पास बोरिंग करवा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग पहुंचे और जबरन बोरिंग का काम बंद करवा दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है जिसमें बच्चे को कुछ लोगों के द्वारा कार में बैठा कर ले जाते हुए देखा गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp