Search

नाबालिग का कुएं से शव बरामद, परिजनों ने दर्ज कराया था गुमशुदगी का मामला

Ranchi : नाबालिग लड़के का कुएं से शव बरामद हुआ है. नाबालिग का शव गोंदा थाना क्षेत्र के मिशन गली स्थित कुएं से रविवार को बरामद हुआ है. नाबालिग पिछले एक दिन से लापता था. इसी दौरान उसका शव बरामद हुआ है. इसे भी पढ़ें -जम्मू">https://lagatar.in/ghulam-nabi-azad-termed-the-incident-of-removal-of-article-370-from-jammu-kashmir-as-a-surprise/27098/">जम्मू

कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने को अचंभित करने वाली घटना करार दिया  गुलाम नबी आजाद ने

पुलिस ने शव को निकाला बाहर

शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच पुलिस. शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले कि छानबीन में जुट गई है. इसे भी पढ़ें -कोलकाता">https://lagatar.in/criminals-shot-gold-businessman-in-bus-going-from-kolkata-to-nawada-escaped-carrying-a-bag-full-of-jewelry/27134/">कोलकाता

से नवादा जा रही बस में अपराधियों सोना कारोबारी को मारी गोली, जेवर से भरा बैग लेकर हुआ फरार

परिजनों ने दर्ज कराया था गुमशुदगी का मामला

जानकारी के अनुसार मिशन गली के रहने वाला नाबालिग गौरव का अपने घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी दौरान वो अपने घर से बाहर निकल गया. काफी देर तक जब वो घर नहीं आया. तो उसके परिजनो में शनिवार को गोंदा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. रविवार की सुबह उसके घर के पास ही कुएं से लड़का का शव बरामद हुआ. इसे भी पढ़ें -पूर्व">https://lagatar.in/former-cji-said-courts-are-out-of-the-reach-of-common-man-powerful-people-are-trying-to-tarnish-the-image-of-judges/27131/">पूर्व

सीजेआई ने कहा, अदालतें आम आदमी की पहुंच से बाहर, ताकतवर लोग जजों की छवि खराब करने में जुटे

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में गोंदा थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग के परिजनों में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. उसका शव उसके घर के पास एक कुएं से बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया से आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद ही मौत के पीछे का वजह सामने आ पाएगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इसे भी पढ़ें -ग्रेटा">https://lagatar.in/special-cell-arrested-bengalurus-disha-ravi-in-greta-thunberg-toolkit-case/27128/">ग्रेटा

थनबर्ग टूलकिट केस : स्पेशल सेल ने बेंगलुरु से क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp